पहली बार इस मूवी में साथ दिखेंगे जाह्नवी कपूर-टाइगर श्रॉफ, शूटिंग-रिलीज डेट रिवील

Published : Oct 07, 2025, 12:28 PM IST
tiger shroff janhvi kapoor film lag jaa gale

सार

जाह्नवी कपूर-टाइगर श्रॉफ पहली बार एक फिल्म सााथ करने जा रहे हैं, जिसका नाम लग जा गले है। डायरेक्टर राज मेहता की इस फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर फैन्स एक्साइटेड हो रहे हैं। बता दें कि ये मूवी धर्मा प्रोडक्शन से बैनर तले बनेगी।

बॉलीवुड फिल्मों में दर्शक अक्सर नई जोड़ियों को स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं। कई जोड़ियों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल भी दिखाया। इसी बीच टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर साथ में पहली बार डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस मूवी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी, अब इस पर सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी की शूटिंग डिटेल और रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने अपडेट शेयर किया है।

कब शुरू होगी फिल्म लग जा लगे की शूटिंग

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर राज मेहता की रोमांटिक-एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग नवंबर 2025 में शुरू हो जाएगी। मूवी को डिफरेंट लोकेशन्स पर शूट किया जाएगा। वहीं, इसकी रिलीज डेट की बात करें तो ये 2026 के सेकंड हाफ में रिलीज होगी। मूवी को करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनाया जाएगा। बता दें कि राज मेहता इससे पहले जुगजुग जियो, गुड न्यूज और सेल्फी जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। सेल्फी को छोड़कर दोनों ही फिल्मों सुरपरहिट रही।

ये भी पढ़ें... बॉलीवुड के 8 नए स्टार्स की नेट वर्थ, जानिए किसके पास कितनी है दौलत, कौन सबसे अमीर

टाइगर श्रॉफ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

टाइगर श्रॉफ के करियर की बात करें तो ये ज्यादा लंबा नहीं है। उन्होंने 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म हिट रही थी और उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिल गई थी। उन्होंने बागी फ्रेंचाइजी की चारों फिल्मों में काम किया। बागी 4 तो इसी साल रिलीज हुई थी, लेकिन ये क्राइम थ्रिलर एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास जलवा नहीं दिखा पाई। वहीं, टाइगर की 2020 के बाद कोई फिल्म हिट नहीं हुई। बताया जा रहा है कि टाइगर बॉलीवुड के साथ अब हॉलीवुड में काम करने के मूड में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि वे सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टैलोन के साथ फिल्म कर रहे हैं।

जाह्नवी कपूर का करियर

जाह्नवी कपूर ने 2018 में आई फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म हिट रही थी। इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आईं। उनकी कुछ फिल्मों थिएटर और कुछ ओटीटी पर रिलीज हुई। उन्होंने अपने करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी है। 2024 में उन्होंने फिल्म देवरा से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। जूनियर एनटीआर के साथ वाली ये फिल्म हिट रही थी। इसी साल अगस्त में उनकी परम सुंदरी आई, जो ठीकठाक रही। वहीं, जाह्नवी की हालिया रिलीज मूवी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी सिनेमाघरों में चल रही है। बता दें कि वे साउथ एक्टर राम चरण के साथ फिल्म पेडी में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें... Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Day 5: वर्किंग डे पर औंधे मुंह गिरी वरुण धवन-जान्हवी की मूवी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट
Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग