Battle Of Galwan में फिर जुड़े सलमान, हिमेश और समीर, इसी तिकड़ी ने दी थी ब्लॉकबस्टर मूवी

Published : Oct 06, 2025, 11:21 PM IST
Salman Khan First Look Battle Of Galwan

सार

सलमान खान ने 'तेरे नाम' के सभी गाने महज 20 मिनट में फाइनल किए थे। अब वही तिकड़ी – सलमान, समीर और हिमेश रेशमिया – अपकमिंग फिल्म 'गलवान' में एक साथ नज़र आएंगे। गीतकार का दावा है कि इस फिल्म का म्यूजिक सभी को पसंद आने वाला है।    

Tere Naam trio Salman Khan, Himesh Reshammiya, Sameer together : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान, मशहूर गीतकार समीर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया एक बार फिर बैटल ऑफ गलवान में साथ जुड़ रहे हैं। समीर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि अपकमिंग मूवी का जबरदस्त गाने रिकॉर्ड हुए हैं। इस बार सलमान पहली बार देशभक्ति गानों पर एक्ट करते दिखेंगे। ये इतने शानदार गाने हैं कि लोग इन्हें हमेशा गुनगुनाएंगे। गीतकार ने इस दौरान पुरानी यादों को भी ताजा किया।

इसी तिकड़ी ने हिट कराए थे  तेरे नाम के गाने 

सलमान, समीर और हिमेश की इस तिकड़ी ने तेरे नाम जैसी म्यूजिकल फिल्म में सपोर्ट दिया था। हाल ही में समीर ने एक पॉडकास्ट में चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि तेरे नाम के सभी गानों को सलमान खान ने महज 20 मिनट में फाइनल कर दिया था।

समीर ने इसी इंटरव्यू में बताया कि सलमान अपनी पर्सनल लाइफ ब्रेकअप से गुजर रहे थे। ऐश्वर्या राय के साथ अलग होने को वो बरदाश्त नहीं कर पा रहे थे। इस मूवी का एक गाना- क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती....इस सॉन्ग को वे हिमेश रेशमिया से बार- बार सुनते थे। वो हर सिटिंग में घंटों ये गाना सुनते रहते थे। हालांकि इस मूवी के सभी गाने चार्ट बस्टर में टॉप पर आए थे।

ये भी पढ़ें- 

Salman Khan भतीजी से मिलने बेकरार, बड़े खतरे के बीच पहुंचे हॉस्पिटल, देखें वीडियो

तेरे नाम के सभी गाने बस मुखड़े सुन कर दिए फाइनल

समीर के मुताबिक, जब हिमेश ने सलमान खान को इस मूवी के गानों की कुछ ट्यून सुनाईं, तो सलमान एकदम खड़े हो गए। उन्हें ये सभी सॉन्ग बहुत पसंद आए थे। भाईजान ने उस दौरान कहा था, "बस यही हैं मेरे गाने!"। उस दौर में तेरे नाम की हेयर स्टाइल का जोर भी देखने को मिला था। इसके संगीत ने उस दौर के लोगों के दिलों में जगह बनाई थी।

अब ये तीनों एक बार फिर से साथ आ रहे है। ये है सलमान की नई मूवी बैटल ऑफ गलवान। डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने कन्फर्म किया है कि इस फिल्म में हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक दिया है। समीर अंजान ने इसके सभी गीत लिख हैं। सलमान ने खुद कहा कि वे म्यूजिक के जरिए तेरे नाम जैसी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-
Karan Johar ने क्यों बेची Dharma Productions? अब बताई असली वजह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender: कौन हैं साल 2025 के 8 रूमर्ड कपल, जो चोरी-छुपे लड़ा रहे इश्क
सनी देओल की Border 2 का गाना संदेशे आते हैं.. इस दिन होगा रिलीज, टीजर डेट भी आउट