क्यों हुआ था ऋतिक रोशन-सुजैन खान का तलाक? पापा राकेश रोशन का बड़ा खुलासा

Published : Oct 07, 2025, 05:05 PM IST
rakesh roshan on hrithik roshan sussanne khan divorce

सार

ऋतिक रोशन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इसी बीच उनके पापा राकेश रोशन का एक इंटरव्यू सामने आया है। इसमें उन्होंने ऋतिक -सुजैन खान के तलाक पर खुलकर बात की। बता दें कि कपल की शादी 2000 में शादी की थी और इसी साल ऋतिक ने डेब्यू किया था। 

फिल्ममेकर राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक पर बात की। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद भी सुजैन की परिवार में खास भूमिका है और हमेशा रहेगी। 2014 में अलग होने के बावजूद ऋतिक और सुजैन के बीच एक मजबूत को-पेरेंटिंग और दोस्ती बनी हुई है। दोनों को नए साथी मिल गए हैं और हाल ही में ऋतिक ने सबा आजाद के साथ चार साल पूरे होने का जश्न भी मनाया था। ऋतिक अब सबा के साथ काफी खुश है।

ऋतिक रोशन-सुजैन खान के तलाक पर क्या बोले राकेश रोशन

युवा को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन के पापा और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने बेटे के तलाक पर खुलकर बात की थी। रोशन ने कहा- "जो कुछ भी हुआ है वो दोनों के बीच हुआ है। मेरे लिए सुजैन, सुजैन ही हैं। वे ही थे जिन्हें प्यार हुआ, वे ही थे जिनके बीच गलतफहमी हुई और उन्हें ही इसे सुलझाना था। हमारे लिए वो हमारे घर आईं और अब भी वो घर की मेंबर हैं।" बता दें कि दोनों की शादी 14 साल तक चली। कई सालों की डेटिंग के बाद दिसंबर 2000 में शादी के बंधन में बंधे कपल ने 2014 में तलाक लिया। अलग होने के बावजूद दोनों अपने बेटों रिहान और रिदान की अच्छी तरह से परवरिश कर रहे हैं। इंटरव्यू में राकेश ने अपने बच्चों ऋतिक और सुनैना के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- "ऋतिक और मेरी बेटी मुझसे डरते हैं। मुझे नहीं पता शायद इसलिए क्योंकि मैं एक अनुशासित पर्सन हूं। मैं गुस्सैल नहीं हूं, मैं किसी को डांटने वाला नहीं हूं, लेकिनअनुशासित हूं। जब वे छोटे थे तो मुझसे खुलकर बात नहीं करते थे लेकिन अब करते हैं। अब हम घर पर दोस्तों की तरह हैं।"

ये भी पढ़ें... Krrish 4 Release : कब आएगी ऋतिक की 'कृष 4'? पापा राकेश रोशन ने कर दिया खुलासा

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट

ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल यानी 2025 में उनकी फिल्म वॉर 2 रिलीज हुई। हालांकि, ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा पाई। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे। प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म का बजट 400 करोड़ था और इसने 351 करोड़ का बिजनेस किया। ये इस साल की छठी सबसे कमाऊ फिल्म है। बता दें कि ये 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। ऋतिक अब अपनी फिल्म कृष 4 पर काम कर रहे हैं। वे इसके डायरेक्टर भी हैं।

ये भी पढ़ें... Bobby Deol के डेब्यू साल की 10 कमाऊ फिल्में, इस NO. सनी देओल के भाई की मूवी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 की कैसी होगी स्टोरीलाइन, स्टार कास्ट और कब होगी रिलीज, जानें सबकुछ
Dhurandhar को लेकर ऐसा क्या कह गए ऋतिक रोशन कि भड़क गए लोग? अब सामने आई नई पोस्ट