- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Bobby Deol के डेब्यू साल की 10 कमाऊ फिल्में, इस NO. पर सनी देओल के भाई की मूवी
Bobby Deol के डेब्यू साल की 10 कमाऊ फिल्में, इस NO. पर सनी देओल के भाई की मूवी
बॉबी देओल को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 1995 में आई फिल्म बरसात से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में उनके साथ ट्विंकल खन्ना लीड रोल में थी। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की इस फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मेंद्र थे।

बॉबी देओल के डेब्यू साल की कमाऊ फिल्में
बॉबी देओल ने 1995 में डेब्यू किया था। इस पैकेज में आपको 1995 की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए, जानते है टॉप लिस्ट में बॉबी की फिल्म बरसात किस नंबर पर है।
फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 1995 की सबसे कमाऊ फिल्म है। डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म का बजट 4 करोड़ था और इसने 102.50 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... बॉबी देओल ने करिश्मा कपूर को क्यों बताया इनसिक्योर? 30 साल बाद किया शॉकिंग खुलासा
फिल्म करन अर्जुन
डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म करन अर्जुन 1995 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है। शाहरुख खान-सलमान खान की इस फिल्म का बजट 6 करोड़ था और इसने 43 करोड़ का बिजनेस किया था।
फिल्म राजा
माधुरी दीक्षित और संजय कपूर की फिल्म राजा 1995 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने करने वाली फिल्म है। डायरेक्टर इंदर कुमार की इस मूवी का बजट 4.25 करोड़ था और इसने 34.68 करोड़ कमाए थे।
फिल्म बरसात
1995 में सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में बॉबी देओल-ट्विंकल खन्ना की फिल्म बरसात चौथे नंबर पर है। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की इस फिल्म का बजट 8.25 करोड़ था और कमाई 34 करोड़ थी।
फिल्म रंगीला
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला 1995 की पांचवीं सबसे कमाई करने वाली फिल्म है। उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान और जैकी श्रॉफ की इस फिल्म का बजट 4.5 करोड़ था और इसने 33.4 करोड़ का कारोबार किया था।
फिल्म कुली नंबर वन
गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर वन 1995 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में छठे नंबर पर है। डायरेक्टर डेविड धवन की इस फिल्म का बजट 3.50 करोड़ था और इसने 21.22 करोड़ का बिजनेस किया था।
फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी
डायरेक्टर उमेश मेहरा की फिल्म सबसे बड़ा खिलाड़ी कमाऊ फिल्मों की लिस्ट 7वें नंबर पर है। 1995 में आई इस फिल्म में अक्षय कुमार और ममता कुलकर्णी लीड रोल में थे। 4 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 16.05 करोड़ कमाए थे।
फिल्म त्रिमूर्ति
डायरेक्टर मुकुल आनंद की फिल्म त्रिमूर्ति में जैकी श्रॉफ, शाहरुख खान और अनिल कपूर लीड रोल में थे। 1995 की कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में ये मूवी 8वें नंबर पर है। 11 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 8.57 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... क्यों अमिताभ बच्चन ने डरते-डरते की थी फिल्म जंजीर की शूटिंग, किस बात का था खौफ?
फिल्म रामजाने
शाहरुख खान, जूही चावला और विवेक मुश्रान की फिल्म रामजाने के डायरेक्टर राजीव मेहरा थे। 1995 की सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट ये 9वें नंबर पर है। 3.75 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 15.19 करोड़ कमाए थे।
फिल्म अकेले हम अकेले तुम
आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म अकेले हम अकेले तुम के डायरेक्टर मंसूर खान थे। ये मूवी 1995 की कमाऊ फिल्मों में 10वें नंबर पर है। 4.50 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 12.37 करोड़ कमाए थे।