कार्तिक आर्यन 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' से एक बार फिर धमाका करने के लिए तैयार हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि यह फिल्म ओपनिंग डे पर 6 से 10 करोड़ रुपए के बीच कमाएगी। ऐसे में आइए सबसे पहले कार्तिक की टॉप ओपनर फिल्मों की लिस्ट देखते हैं।
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने रिलीज के पहले दिन 36.60 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ त्रित्पी डिमरी अहम रोल में नजर आई थीं।
26
भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डेट पर 14.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
36
लव आज कल
कार्तिक आर्यन की रोमांटिक ड्रामा 'लव आज कल' साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में थे। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 9.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
56
पति पत्नी और वो
साल 2019 में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने ओपनिंग डे पर 9.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
66
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई करेगी।