Mohit Suri vs Anurag Basu: क्या रीराइट की जा रही कार्तिक आर्यन की फिल्म, बसु ने दी अपडेट

Published : Jul 21, 2025, 10:28 PM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 12:33 AM IST
fastest 100 crore bollywood films of 2025 chhaava saiyaara to raid 2

सार

अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की रोमांटिक अनाम फिल्म काफी लंबे समय से चर्चाओं में है। रिपोर्ट के मुताबिक ये आशिकी और आशिकी 2 का सीक्वल हो सकता है। यदि ऐसा नहीं भी है तो इसकी कहानी में सिंगर और उसकी लव स्टोरी के इर्द- गिर्द घूमती है। 

How close is Anurag Basu movie to Mohit Suri Saiyara : कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु की अपकमिंग म्यूजिकल-ड्रामा फिल्म को मोहित सूरी की सैयारा से कम्पेयर किया जा रहा है। कथित तौर पर दोनों की स्टोरी लाइन लगभग एक जैसी होने की वजह से कार्तिक आर्यन की मूवी को साल 2026 के लिए टाल दिया गया है।

'मेट्रो... इन दिनो' की सक्सेस के बाद, बसु, कार्तिक को एक म्यूजिकल ड्रामा में एक नए अवतार में पेश करेंगे, जिसमें उनके साथ साउथ सनसनी श्रीलीला भी होंगी। अनाम टाइटल वाली फिल्म को पहले दिवाली पर रिलीज़ किया जाना था; हालांकि, अब यह 2026 में ही सिनेमाघरों में आएगी। इसे आगे बढ़ाए जाने को लेकर फैंस का अनुमान है कि मोहित सूरी की 'सैयारा' की सफलता की वजह से फिल्म मेकर ने फिल्म की रिलीज़ आगे बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया है।

सैयारा की सक्सेस ने आगे खिसकाई कार्तिक आर्यन की मूवी

बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक सूत्र ने बताया कि कार्तिक आर्यन की फिल्म की कहानी की थीम लाइन 'सैयारा' से मिलते-जुलते हैं, दोनों ही कहानियां सिंगर और उसकी गर्लफ्रेंड के इर्द-गिर्द घूमती हैं। वहीं दर्शकों द्वारा 'सैयारा' का म्यूजिक और नवोदित स्टार की एक्टिंग बेहद पसंद किया गया है। 3 दिन में 100 करोड़ का कारोबार करने वाली ये फिल्म लंबे समय तक थिएटर में टिकेगी। यदि ऐसा हुआ तो अनुराग बसु की फिल्म के लिए दर्शकों का इंटरेस्ट कम हो सकता है, क्योंकि दोनों की कहनी एक ही थीम पर बेस्ड है।

क्या अनुराग बसु की मूवी हो रही रिराइट

सूत्रों के हवाले से खबर है कि अनुराग बसु अपनी अपकमिंग नई फिल्म की टीम कथित तौर पर किसी भी कम्पेयरिजन से बचना चाहते हैं। इसका नतीजा है कि कुछ हिस्सों को कथित तौर पर फिर से लिखा जा रहा है। टीम उन्हें फिर से शूट करने की प्लानिंग कर रही है।

सैयारा से पूरी तरह अलग होगी बसु की प्रेम कहानी

इंडिया टुडे से खास बातचीत में, डायरेक्टर अनुराग बसु ने इन दावों से इंकार किया है। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें मोहित सूरी की फिल्म की पटकथा के बारे में काफी समय से पता था, और इसकी कहानी उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी। लेकिन दोनों फिल्में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं।"

अनुराग बसु ने बताई फिल्म में देरी की वजह

अनुराग बसु ने फिल्म की रिलीज़ में देरी को कंफर्म किया है, लेकिन इसके लिए सैयारा नहीं बल्कि पोस्ट प्रोडक्शन के कामों को जिम्मेदार ठहराया गया है। अनुराग बसु ने कहा, "कार्तिक करन जौहर की फिल्म ('तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी') में विजी थे, और मैं भी मेट्रो की रिलीज़ में व्यस्त था। हम जल्द ही अपने अगले शेड्यूल पर काम शुरू करेंगे और फिल्म को जल्द ही पूरा करने का टारगेट तय रखेंगे।"

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

King Release Date: कब रिलीज होगी शाहरुख़ खान की फिल्म 'किंग'? सामने आई तारीख
Dhurandhar 2 Teaser Release Date: कब आएगा रणवीर सिंह 'धुरंधर 2' का टीजर? हो गया खुलासा