Saiyaara: YRF और मोहित सूरी की फिल्म ने बनाए 10+ रिकॉर्ड, वीकएंड में मचाया कोहराम

Published : Jul 21, 2025, 06:56 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 07:16 PM IST
Saiyaara Poster

सार

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने वीकएंड पर  ₹119 करोड़ की ग्लोबल ओपनिंग के साथ रोमांटिक फिल्मों के लिए नया रिकॉर्ड बनाया है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की नई जोड़ी ने इतिहास रचते हुए भारत में  ₹84 करोड़ की वीकएंड ओपनिंग दी है। 

Saiyaara all time biggest opening weekend: वाईआरएफ और मोहित सूरी ( YRF & Mohit Suri ) की 'सैयारा' ने किसी भी रोमांटिक फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड रिकॉर्ड बनाया है । इस शुक्रवार, शनिवार और रविवार यानि 18 से 20 जुलाई के तीन दिनों में 'सैयारा' ने भारत में 84 करोड़ की नेट कमाई की है। 

इसके साथ ही वाईआरएफ ने अपनी पहली फिल्म के लिए ऐतिहासिक वीकेंड सेलीब्रेट किया है। फिल्म हिट होते ही अहान पांडे और अनीत पड्डा रातों रात स्टार बन गए है। पूरी मीडिया उनके साथ इंटरव्यू करना चाहती है, वे  पूरे देश के चहेते बन गए हैं।

सैयारा दुनिया भर में सिर्फ़ 3 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

भारत - ₹101.75 करोड़ GBOC (₹84.00 करोड़ NBOC)

विदेश में - ₹17.25 करोड़ GBOC ($2.00 मिलियन)

टोटल - ₹119.00 करोड़ / $13.80 मिलियन GBOC

 

 

वीकएंड में सैयारा ने बनाए 10 से ज्यादा रिकॉर्ड

  • सैयारा ने भारत में ₹84 करोड़ का नेट ओपनिंग वीकएंड दर्ज किया है। ये किसी भी नई जोड़ी की हिंदी फिल्म के लिए अब तक का सबसे ज़्यादा ग्लोबल ओपनिंग वीकएंड है। घरेलू के साथ इंटरनेशनल मार्केट में फ्रेश जोड़ी के लिए इसकी कमाई नए मानक तय किए हैं। 
     
  •  भारतीय बॉक्स ऑफिस इतिहास में सैयारा रोमांटिक फिल्म कैटेगिरी में सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड देने का रिकॉर्ड बना चुकी है।
  •  ये डायरेक्टर मोहित सूरी के करियर की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग देने वाली मूवी है।
  •  लव स्टोरी स्टाइल में डेब्यू करने वाले प्रोड्यूसर अक्षय विधानी के लिए भी ये अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली मूवी बन गई है।
  •  रविवार (तीसरे दिन) को सैयारा ने ₹35.75 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है। भारत में किसी भी लव स्टोरी के लिए ये बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे बड़ा सिंगल डे कलेक्शन है।
  • सैयारा की दुनिया भर में ओपनिंग वीकेंड की कुल कमाई ₹119 करोड़ है। ये भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी रोमांटिक फिल्म की सबसे बड़ी ग्लोबल ओपनिंग है।
  •  किसी debutant film के लिए अब तक के सबसे ज़्यादा एडवांस टिकट बिके है।
  •  किसी लव स्टोरी के लिए सैयारा के सबसे ज़्यादा एडवांस टिकट बिके है। इसने सभी प्लेटफ़ॉर्म पर पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
  •  अपने शुरुआती वीकएंड में दुनिया भर में ₹100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई करने वाली ये बॉलीवुड लव स्टोरी मूवी है।
  •  किसी प्योर लव स्टोरी के लिए पहले दिन और शुरुआती वीकएंड में अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवी। इसने रोमांस कैटेगिरी में नए स्टेंडर्ड बनाए हैं।
  •  भारतीय सिनेमा की हिस्ट्री में लव स्टोरी मूवी के लिए के लिए सबसे ज़्यादा टिकट बिके हैं।
  • वाईआरएफ ने थिएटर मालिकों से टिकट की कीमतें न बढ़ाने की रिक्वेस्ट की है। ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकें।
  •  सैयारा के लिए कोई प्रमोशन, कोई बड़ी मार्केट स्ट्रेटजी नहीं बनाई गई थी। स्टार ने किसी मेट्रो शहर का दौरा नहीं किया। इसे चुपचाप थिएटर में उतारा गया था।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!