बकरीद का नहीं मिला कार्तिक आर्यन की Chandu Champion को फायदा, गिरा कमाई का आंकड़ा

Chandu Champion Day 4 Collection. कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसी बीच फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आए है, जिसमें गिरावट देखने को मिली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक की फिल्म मंडे टेस्ट में खास कमाल नहीं पाई। फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। आपको बता दें कि सोमवार को बकरीद की छुट्टी के कारण फिल्म को ज्यादा फायदा नहीं मिला और कमाई के आंकड़ों में गिरावट देखी गई। वहीं, फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर करीब 21.75 करोड़ की कमाई की थी।

चौथे दिन इतना रही Chandu Champion का कलेक्शन

Latest Videos

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की चौथे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 4.75 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, बाकी दिनों के हिसाब से यह आंकड़ा कम है, लेकिन सोमवार के हिसाब से कमाई का आंकड़ा ठीक रहा है। आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 4.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ कमाए और तीसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 10 करोड़ तक पहुंच गया। फिल्म ने 4 दिन में 26. 25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वैसे, इस शुक्रवार भी कोई खास फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, इसका फायदा भी चंदू चैंपियन को मिल सकता है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट्स इस बात को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं कि फिल्म 100 करोड़ में शामिल हो पाएगी या नहीं। फिल्म की कमाई को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह जल्दी ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार लेगी और 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। बता दें कि फिल्म के पास 27 जून तक बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने का मौका है। 27 जून को प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हो रही है, जिससे चंदू चैंपियन की कमाई पर असर पड़ सकता है।

क्या है चंदू चैंपियन की कहानी

डायरेक्टर कबीर खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का रोल प्ले किया है। फिल्म में कार्तिक के अलावा विजय राज भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और श्रेयस तलपड़े भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 120 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें...

2024 में पोस्टपोन हुई 10 फिल्में, जानें अब कब आएगी BO पर मचाने धमाल

बेटी सोनाक्षी जाए ससुराल, ये शत्रुघ्न सिन्हा को बर्दाश्त नहीं, क्यों?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM