
एंटरटेनमेंट डेस्क। 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 में कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री (2023) को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर, गुनीत मोंगा, अचिन जैन और शोभा कपूर के कंबाइन प्रोडक्शन में किया गया था। कॉमेडी-क्राइम ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन यशोवर्धन मिश्रा ने किया है। कटहल की अनोखी कहानी, सिस्टम और समाज के दकियानूसी रिवाजों को उजागर करती है।
इस जीत का जश्न मनाते हुए, फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की और लिखा – “थैंक यू … जय माता दी @monika_shergill @netflix_in @guneetmonga @achinjain20 @sanyamalhotra_”
इसके बाद एकता कपूर के balajimotionpictures इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए नेशनल अवार्ड मिलने पर खुशी जताई है। देखें पोस्ट-
एकता कपूर ने राष्ट्रीय अवार्ड के ऐलान के बाद अपनी खुशी जताते हुए कहा, “मैं इस बड़े सम्मान के लिए पूरी ज्यूरी को थैंक्स कहती हूं, हमारे काम के साथ ऐसी कहानियों को पहचान मिलना सुकून देता है। उन्होंने आग लिखा कि हम खुश हैं कि गुनीत मोंगा, अचिन जैन, बालाजी और नेटफ्लिक्स जैसे साथियों ने हमारी हौसला अफजाई की है। एकता ने आगे कहा, हम यह अवॉर्ड अपनी कास्ट और क्रू मेंबर के साथ बांटना चाहती हूं, जिन्होंने इस फिल्म को कई तरीकों से संवारने में अपना योगदान दिया है।”
एकता ने आगे कहा, मेकर्स के लिए ये बड़ी जीत है, क्योंकि फिल्म ने एक सोशल इश्यू को फनी अंदाज़ में पेश किया है। कटहल मूवी में सान्या मल्होत्रा, मेघा शुक्ला, आनंद वी. जोशी ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को गुदगुदाया है।