Tiger 3 Trailer: सिर्फ तौलिया लपेटकर कैटरीना कैफ ने की जबरदस्त फाइट, यह सीन देख फैंस SHOCKED

Published : Oct 16, 2023, 03:58 PM ISTUpdated : Oct 16, 2023, 05:06 PM IST
katrina kaif fighting wearing towel in tiger 3 trailer

सार

Katrina Kaif Fight In Towel In Tiger 3 Trailer. सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आते ही छा गया। हालांकि, ट्रेलर में कैटरीना कैफ को टॉवल में फाइट करता देख लोगों को झटका लगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड सलमान खान की टाइगर 3 का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। 300 करोड़ के बजट में बनी टाइगर 3 का ट्रेलर आते ही छा गया। एक्शन से भरपूर ट्रेलर में सलमान खान अपनी पिछली दो फिल्मों के सुपर जासूस अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ ​​टाइगर की भूमिका को दोहराते नजर आ रहे हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ जोया, जो खुद एक जासूस और टाइगर की पत्नी है, का रोल प्ले करती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में कैटरीना को कुछ भारी-भरकम एक्शन करते भी दिख रही है, लेकिन एक खास सीन ने दर्शकों का ध्यान विशेष रूप से आकर्षित किया। दरअसल, इस सीन में कैटरीन सिर्फ तौलिया लपेटे फाइट सीन करती दिख रही है, जिसे देख सभी शॉक्ड हैं।

तौलिया में लड़ती दिखी कैटरीना कैफ

टाइगर 3 के ट्रेलर में जहां सलमान खान ताबड़तोड़ एक्शन सीन्स करते दिख रहे हैं , वहीं कैटरीना कैफ भी धांसू एक्शन सीक्वेंस करती नजर आ रही हैं। वहीं, ट्रेलर में 5 सेकंड के सीक्वेंस में कैटरीना को एक महिला हमलावर से लड़ते हुए दिखाया गया है, जहां दोनों सिर्फ तौलिए में लिपटी दिख रही हैं। इस सीन को देख लोगों को जबरदस्त झटका लगा है। हालांकि, सीन को काफी सावधानी से शूट किया गया है। 

कैटरीना के तौलिया लपेटे फाइट सीन को देखकर एक ने लिखा- कैटरीना ने लड़ाई में केवल एक तौलिया पहना था, देखकर होश उड़ गए। एक अन्य ने लिखा- सोचा था कि कोई इंडियन एक्शन फिल्म में ऐसा कुछ दिखाने का साहस कर सकता है। YRF को सलाम। कईयों ने इस सीन के लिए फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ-साथ कैटरीना की भी तारीफ की।

टाइगर सीरीज की अगली फिल्म है Tiger 3

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित टाइगर 3, एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद टाइगर सीरीज की तीसरी किस्त है और यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स में पांचवीं फिल्म है,इस सीरीज में ऋतिक रोशन की वॉर 2 और शाहरुख खान पठान भी शामिल हैं। टाइगर 3 में शाहरुख कैमियो करते नजर आएंगे। कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ वाली टाइगर 3 इसी साल दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें..

इन 6 वजहों से BOX OFFICE पर ब्लॉकबस्टर होगी सलमान खान की TIGER 3

आखिर क्यों देखें सलमान खान की Tiger 3, 10 POINTS में समझे सबकुछ

वो हीरोइन जिसके सेट पर गिरने से HIT होती थी मूवी, मेकर्स हुए मालामाल

शादी के 43 साल बाद भी पति संग क्यों नहीं रहती हेमा मालिनी, जानें वजह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Ramayan Universe की अगली फिल्म में सनी देओल की एंट्री, कैसा होगा रोल हुआ खुलासा
कौन है ये Dhurandhar एक्टर, 6 साल साथ रहा-2 बच्चे पैदा किए अब की GF से सगाई