Hindi

कौन सी है वो वजह शादी के 43 साल बाद भी पति संग नहीं रहती हेमा मालिनी

Hindi

75 साल की हुईं हेमा मालिनी

ड्रीम गर्ल के नाम स फेमस हेमा मालिनी 75 साल की हो गईं हैं। 1948 में तिरुच्चिराप्पल्ली में जन्मी हेमा मालिनी ने कई हिट फिल्में दी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेमा मालिनी-धर्मेंद्र का अफेयर

हेमा मालिनी-धर्मेंद्र के बीच फिल्मों में साथ काम करते-करते प्यार हो गया था। फिर घरवालों के ना चाहते हुई भी दोनों की नजदीकियों में कोई कमी नहीं आई।

Image credits: instagram
Hindi

1980 में की थी हेमा मालिनी-धर्मेंद्र ने शादी

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने मई 1980 में शादी की थी। धर्मेंद्र शादीशुदा थे इसलिए दोनों ने धर्म बदलकर शादी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

हेमा मालिनी की शादी को हुए 43 साल

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को करीब 43 साल हो गए हैं। हालांकि, हेमा मालिनी शुदीशुदा होने के बाद भी पति से अलग ही रहती है।

Image credits: instagram
Hindi

पति से अलग रहने पर हेमा मालिनी ने किया था खुलासा

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि आखिर वह शादी के 43 साल बाद भी पति धर्मेंद्र से अलग क्यों रही है। उन्होंने कहा था- ऐसा कोई चाहता है।

Image credits: instagram
Hindi

हेमा मालिनी ने बताई पति से अलग रहने की वजह

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऐसा कोई भी नहीं चाहता है लेकिन कई बार चीजे हमारे हाथ में नहीं होती है और अपने आप कुछ ऐसा हो जाता है, जो हम नहीं सोचते।

Image credits: instagram
Hindi

मैं खुश हूं- हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धरम जी से अलग रहने में उन्हें कोई परेशान नहीं है, वह खुश है। धरम जी हमेश मुश्किल वक्त में साथ रहे, बस और क्या चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

हेमा मालिनी अब कम नजर आती हैं फिल्मों में

75 साल की हेमा मालिनी अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं। हालांकि, उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी।

Image credits: instagram

7 फिल्मों में किया सलमान खान-कैटरीना कैफ ने साथ काम, इतनी रही HIT

9 माह में भारतीय फिल्मों ने कमाए 8798 CR, साल के अंत तक बनेगा रिकॉर्ड

2 बहनों ने बॉलीवुड में किया डेब्यू,एक बनी स्टार तो दूसरी की हुई ऐसेमौत

Net Worth : मिर्जापुर के गुड्डू भैया फिल्म के लिए वसूलते हैं मोटी रकम