2 बहनों ने बॉलीवुड में किया डेब्यू,एक बनी स्टार तो दूसरी की हुई ऐसेमौत
Bollywood Oct 15 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
डिंपल और सिंपल कपाड़िया ने एक्टिंग को बनाया करियर
डिंपल और सिंपल कपाड़िया दोनों ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। एक ने सफलता का स्वाद चखा तो दूसरे को एक्टिंग रास नहीं आई ।
Image credits: social media
Hindi
राजकपूर की खोज थी डिंपल कपाड़िया
डिंपल कपाड़िया ने ऋषि कपूर के साथ बॉबी फिल्म सें अपनी शुरुआत की थी । इस मूवी को ग्रेट शोमैन राजकपूर ने डायरेक्ट किया था ।
Image credits: social media
Hindi
डिंपल कपाड़िया बन गईं सुपरस्टार
ऋषि कपूर के साथ डिंपल कपाड़िया की डेब्यू फिल्म बॉबी सुपरहिट हो गईं थी । डिंपल रातों-रात सुपरस्टार बन गईं थी।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना के साथ की शुरुआत
डिंपल की बहन सिंपल कपाड़िया ने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ साल 1977 में 'अनुरोध' से एक्टिंग की शुरुआत की थी ।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल कपाड़िया ड्रेस डिजाइनिंग को बनाया करियर
अनुरोध के फ्लॉप होने से सिंपल कपाड़िया का करियर पूरी तरह से खत्म हो गया । इसके बाद उन्होंने ड्रेस डिज़ाइनिंग को अपना करियर बनाया ।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल से बहुत प्यार करती थी डिंपल
डिंपल और सिंपल कपाड़िया दोनों बहने एक दूसरे के बेहद करीब थीं।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल कपाड़िया की मौत
सिंपल कपाड़िया एक अच्छी फैशन डिजाइनर बनीं, उन्होंने इस फील्ड में महारत हासिल कर ली थी । डिंपल की सुपरहिट फिल्म रुदाली के लिए सिंपल ने ही कॉस्टूयम डिज़ाइन की थी ।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल कपाड़िया ने छोड़ी दुनिया
सिंपल कपाड़िया की 51 वर्ष की उम्र में 10 नवंबर 2009 को कैंसर की वजह से मौत हो गई थी ।