Bollywood

9 माह में भारतीय फिल्मों ने कमाए 8798 CR, साल के अंत तक बनेगा रिकॉर्ड

Image credits: instagram

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहीं भारतीय फ़िल्में

2023 में भारतीय फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। अगर पिछले साल के मुकाबले देखें इस साल बीते 9 महीनों की कमाई 6 प्रतिशत ज्यादा रही है।

Image credits: instagram

बीते 9 महीने में बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई

मीडिया कंसल्टेंट फर्म ऑरमैक्स मीडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक़, बीते 9 महीने में भारतीय फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8798 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Image credits: Instagram

4 महीने हजार करोड़ रुपए से ऊपर रही कमाई

9 में से 4 माह ऐसे रहे हैं, जब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए। फिल्मों ने जनवरी में 1388 CR, जून में 1073 CR, अगस्त में 1610 CR, सितम्बर में 1353 CR कमाए।

Image credits: Instagram

हाईएस्ट ग्रॉसिंग साल बनेगा 2023

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 2023 अब तक का हाईएस्ट ग्रॉसिंग साल रहेगा। भारतीय फिल्मों की कमाई 11730 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है। यह आंकड़ा 12000 करोड़ रुपए भी पहुंच सकता है।

Image credits: instagram

सितम्बर की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में

सितम्बर में जिन 5 फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की, वो हैं: जवान (733 करोड़), फुकरे 3 (101 करोड़), मार्क अंटोनी (90 करोड़), कुशी (78 करोड़) और द नन 2 (54 करोड़)।

Image credits: Social Media

2023 की 5 सबसे कमाऊ फ़िल्में

अगर 2023 की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों की बात करें तो इनमें जवान (733 CR),पठान (646 CR),ग़दर 2 (614 CR), जेलर (397 CR) और आदिपुरुष (331 CR) शामिल हैं।

Image credits: Social Media

2023 की अपकमिंग बड़ी फ़िल्में

2023 में अभी कई बड़ी फ़िल्में रिलीज होनी हैं। इनमें 'गणपत', 'टाइगर 3', 'एनिमल', 'सैम बहादुर' और 'डंकी' शामिल हैं, जिनसे बड़ी उम्मीद जताई जा रही है।

Image credits: Instagram