
Aamir Khan Call Story With Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन शुरु हो गया है। अमिताभ बच्चन की होस्टिंग में ये 17 वां सीजन है। इसमें अब तक आमिर खान समेत कई बड़े सेलेब्रिटी सेट पर आ चुके हैं। जब मिस्टर परफेक्शनिस्ट आए तो उन्होंने एक बेहद दिलचस्प किस्सा सुनाया था। ये पहला मौका जब अमिताभ का उनके पास फोन आया था। वे जो जीता वही सिकंदर की ऊटी में शूटिंग कर रहे थे। उनकी होटल की लैंड लाइन पर अमित जी का फोन आया था। जब रिसेप्शनिस्ट ने उन्हें बताया कि तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ।
आमिर खान ने कौन बनेगा करोड़पति में बताया कि, जब दूसरी बार कॉल आया तो मैने बात की, वहां से भारी आवाज में अमिताभ जी बोले, हैलो आमिर, मैं अपनी कुर्सी से खड़ा हो गया था। इससे पहले हम लोग कभी मिले नहीं थे, हमारी बातचीत नहीं हुई थी। मुझे जब रिसेप्शन ने बताया तो मुझे लगा कि ये मजाक कर रही है। लेकिन अब आवाज सुनकर तो मेरे होश ही उड़ गए। मेरे तो शब्द ही नहीं निकल रहे थे, मैं बस फम्बलिंग करते हुए, यस सर जी सर कह रहा था। उस समय मुझे अमित जी ने जुम्मा-चुम्मा शो जो लंदन में आयोजित था, उसमें परफॉर्म करने के लिए कहा था। शायद ये मेरी लाइफ का पहला या दूसरा शो था। तब अमिताभ ने बताया कि ये पहला शो था। और और समय की हिस्ट्री में सबसे बड़ा शो था। जो बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया था।
आमिर ने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें अपने चहेते सुपरस्टार का कॉल मिलना ज़िंदगी का खास पल था। उन्होंने शो पर खुलासा किया कि वे खुद को अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा फैन मानते हैं। यहां तक कि उनके पास अमिताभ-जया की शादी का कार्ड भी उनके पास मौजूद है। शो की खास बात ये भी रही कि अमिताभ बच्चन ने अपने निजी लाइप से जुड़े कई प्रसंग शेयर करते हैं। जो दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।