Krrish 4 Release : कब आएगी ऋतिक की 'कृष 4'? पापा राकेश रोशन ने कर दिया खुलासा

Published : Sep 08, 2025, 12:13 PM IST
Krrish 4 Release Date

सार

Krrish 4 को लेकर ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने खुलासा किया है कि अब बजट तय हो चुका है और फिल्म की जोर-शोर से तैयारी जारी है। फिल्म की शूटिंग अगले साल मध्य तक शुरू होकर, 2027 में रिलीज होगी। फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 

DID YOU KNOW ?
कृष 3 का रिकॉर्ड
'कृष 3' (2013) बीते 12 साल से ऋतिक रोशन की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म है, जिसने 245 CR कमाए थे। 'वॉर' (2019) 318 CR की कमाई के साथ लिस्ट में नं. 1 है।

Hrithik Roshan Upcoming Movie:  ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक़ कमाई नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई। लेकिन इस बीच उनके फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली खबर आ गई है, जो उनकी अगली फिल्म 'कृष 4' के बारे में है। दरअसल, ऋतिक रोशन के पापा और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने इस फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट शेयर की है। उन्होंने ना केवल फिल्म की शूटिंग पर बात की, बल्कि इसकी रिलीज से जुड़ी जानकारी भी साझा की है। उन्होंने यह भी बताया है कि आखिर क्यों उनकी इस मोस्ट अवैटेड फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है।

कब शुरू होगी ऋतिक रोशन की 'कृष 4' की शूटिंग?

राकेश रोशन की मानें तो अभी तक फिल्म के बजट की वजह से इसकी शूटिंग में देरी हो रही थी। लेकिन वे जल्दी ही इसे फ्लोर पर ले आएंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, रोशन ने कहा, "स्क्रिप्ट लिखने में ज्यादा समय नहीं लगा। प्रेशर बजट का था। अब जबकि हमें इसका अंदाजा हो गया है कि फिल्म के लिए कितना बजट चाहिए तो हम इसे शुरू कर देंगे।"

राकेश रोशन ने आगे कहा, "जोर-शोर से काम जारी है। हम इसे अगले साल के मध्य तक शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन बहुत व्यापक है। इसलिए हम फ्लोर पर जाने से पहले अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं।" 

कब रिलीज होगी 'कृष 4'?

जब रोशन से पूछा गया कि क्या 2026 के अंत तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी तो उन्होंने हां में जवाब दिया। इसी बातचीत में राकेश रोशन से पूछा गया कि वे 'कृष 4' को 2027 में रिलीज करेंगे या 2028 में? तो उन्होंने जवाब दिया, "हम 2027 में इसे रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।"

'कृष' 4 के बारे में डिटेल

'कृष' फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2003 में हुई थी। पहली फिल्म 'कोई मिल गया' नाम से बनी थी और सुपरहिट रही थी। 2006 में फिल्म का दूसरा पार्ट 'कृष' नाम से और 2013 में तीसरा पार्ट 'कृष 3' नाम से आया। दोनों ही पार्ट ब्लॉकबस्टर साबित हुए। फ्रेंचाइजी के पहले तीन पार्ट्स को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था और वे ही इसके प्रोड्यूसर भी थे। हालांकि, चौथे पार्ट यानी 'कृष 4' को इसके लीड हीरो ऋतिक रोशन ही डायरेक्ट कर रहे हैं। राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह दोनों का पहला कोलैबोरेशन होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'