सलमान खान बदतमीज है... सुपरस्टार पर जमकर भड़के 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप

Published : Sep 08, 2025, 09:54 AM IST
Abhinav-kashyap-salman-khan-controversy

सार

Salman Khan पर Dabangg के निर्देशक Abhinav Kashyap ने बड़ा आरोप लगाया है। अभिनव ने सलमान को 'गुंडा' और 'बदतमीज' कहा। साथ ही, उनके परिवार पर उद्योग में बदला लेने और करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया।

Salman Khan Controversy : सलमान खान को लेकर फिल्म 'दबंग' निर्देशित कर चुके डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने अब उन पर हमला बोला है। उन्होंने सुपरस्टार के लिए बदतमीज और गुंडा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। अभिनव ने ना सिर्फ सलमान, बल्कि उनकी फैमिली को भी लपेटे में लिया है। दरअसल, जब साल 2010 में सलमान की फिल्म 'दबंग' रिलीज हुई थी, तब अभिनव का सलमान और उनकी फैमिली के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अब एक बार फिर डायरेक्टर ने उस दौर को याद किया और सलमान पर आरोपों की बौछार कर दी है।

सलमान खान पर भड़के 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप

अभिनव कश्यप ने स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में सलमान खान पर हमलावर होते हुए कहा, "सलमान कभी इन्वॉल्व (फिल्म में) नहीं हुए। उनकी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं हैं और ना बीते 25 साल में रही है। वे काम पर आकर एहसान करते हैं। उनकी रुचि सेलेब्रिटी होने की ताकत में ज्यादा है। वे एक्टिंग में इंट्रेस्टेड नहीं हैं। वे गुंडा है। मैं 'दबंग' से पहले इस बारे में नहीं जानता था। सलमान बदतमीज है, गुंडा इंसान है।"

सलमान खान को अभिनव कश्यप ने बताया स्टार सिस्टम का बाप

अभिनव कश्यप ने इसी बातचीत में सलमान खान को स्टार सिस्टम का जनक बताया और कहा, "वे बॉलीवुड में स्टार सिस्टम' के बाप  हैं। वे ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जो 50 साल से फिल्म इंडस्ट्री में है। वे प्रोसेस को जारी रखते हैं। वे बदला लेने वाले लोग लोग हैं। वे पूरी प्रोसेस पर कंट्रोल करते हैं। अगर आप उनसे सहमत नहीं होते तो वे आपके पीछे पड़ जाते हैं।"

अनुराग कश्यप से भी हुआ था सलमान खान का झगड़ा

अभिनव कश्यप ने इसी बातचीत में यह दावा भी किया था कि फिल्म 'तेरे नाम' पर जब काम चल रहा था, तब उनके भाई अनुराग कश्यप को भी सलमान से परेशानी हुई थी। वे कहते हैं, "वे (अनुराग) मुझे सलाह या मार्गदर्शन कैसे देते? उन्होंने दबंग से पहले मुझसे कहा था कि तुम सलमान खान के साथ फिल्म नहीं बना पाओगे। हालांकि, उन्होंने विस्तार से नहीं बताया था कि मैं ऐसा क्यों नहीं कर पाऊंगा। उन्हें बस ऐसा लगा था कि मैं आसानी से परेशान हो जाऊंगा। वे इन गिद्धों को जानते हैं।"

बकौल अभिनव, "आखिरकार अनुराग को फिल्म (तेरे नाम) छोड़नी [पड़ी। उन्होंने 'तेरे नाम' की कहानी लिखी थी। बोनी कपूर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उन्होंने फिल्म छोड़ दी। उन्होंने उन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया। ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ। किसी भी फिल्म का आधार अच्छी स्क्रिप्ट होती है।"

कौन हैं अभिनव कश्यप ?

अभिनव कश्यप अनुराग कश्यप के छोटे भाई हैं। वे 1995 से फिल्मों में काम कर रहे हैं। डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने सलमान खान स्टारर 'दबंग' और रणबीर कपूर स्टारर 'बेशरम' ही बनाई हैं। लेकिन बतौर स्क्रीन राइटर वे इन दोनों फिल्मों के अलावा 'जंग' के लिए भी काम कर चुके हैं। वे 'पांच' और 'युवा' जैसी फिल्मों में एक्टर के तौर पर भी दिखाई दिए हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Rahu Ketu Movie Review: पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की जोड़ी फिर छाई, खूब हंसाती है 'राहू केतु'
Happy Patel Khatarnak Jasoos Review: कहानी में कोई ट्विस्ट-टर्न्स नहीं, कॉमेडी के नाम पर बासी जोक्स