
The Bengal Files First Weekend Collection: डायरेक्ट एक्शन डे पर बनी डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की कमाई में लगातार दूसरे दिन ग्रोथ दर्ज की गई। हालांकि, यह बढ़त बहुत ज्यादा नहीं है। लेकिन दूसरे दिन हुई ग्रोथ के मुकाबले ज्यादा ही है। छोटे बजट और सिलेक्टेड ऑडियंस के लिए बनी फिल्म होने के नाते इसे अच्छा संकेत माना जा सकता है। हालांकि, फिल्म की असली परीक्षा वीक डे में होगी। सोमवार से लेकर गुरुवार तक जो कमाई होगी, वह इस फिल्म का आगे का रास्ता तय करेगी।
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, तीसरे दिन यानी रविवार को 'द बंगाल फाइल्स' ने लगभग 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह कमाई दूसरे दिन के कलेक्शन के मुकाबले लगभग 27 फीसदी ज्यादा है। शनिवार को इस फिल्म की कमाई 2.15 करोड़ रुपए रही थी। यह पहले दिन के कलेक्शन (1.75 करोड़ रुपए) के मुकाबले लगभग 22.86 फीसदी था। कुल मिलाकर तीन दिन में इस फिल्म की कमाई करीब 6.65 करोड़ रुपए हो गई है।
इसे भी पढ़ें : The Bengal Files की दूसरे दिन की कमाई में आया उछाल, 2 दिन में कूटे इतने करोड़
'द बंगाल फाइल्स' का बजट लगभग 30 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। और इस हिसाब से देखें तो तीन दिन में फिल्म ने लागत की लगभग 22 फीसदी रकम ही रिकवर की है। जबकि इसी ट्रायोलॉजी की दूसरी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' तीन दिन में बजट रिकवर कर मुनाफे में पहुंच गई थी। 2022 में रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' ने तीन दिन में 27.15 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका बजट लगभग 20 करोड़ रुपए था।
इसे भी पढ़ें : 170 मिनट की वो फिल्म, जो कमज़ोर ओपनिंग के बावजूद बनी थी साल की दूसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड मूवी
पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती मैडमैन चतुर के रोल में दिख रहे हैं। फिल्म में पल्लवी जोशी ने मां भारती और उम्रदराज भारती बनर्जी, दर्शन कुमार ने CBI के स्पेशल इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर शिव अशोक पंडित, सिमरत कौर ने युवा भारती बनर्जी, अनुपम खेर ने महात्मा गांधी, शाश्वत चटर्जी ने मुर्शीदाबाद के विधायक सरदार हुसैन, राजेश खेरा ने मोहम्मद अली जिन्ना, सौरव दास ने गोपाल पाठा और पुनीत इस्सर ने CBI डायरेक्टर राजेश सिंह की भूमिका निभाई है।