Saiyaara ने 50 दिन से ज्यादा मचाई बॉक्स ऑफिस पर धूम, अब इस दिन से OTT पर लें मजा

Published : Sep 08, 2025, 08:41 AM IST
Saiyaara OTT Release Date

सार

Saiyara OTT release date को लेकर फैंस का इंतजार खत्म, रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ 12 सितंबर 2025 से Netflix पर हिंदी में स्ट्रीम होगी। 50 दिन के थिएटर रन के बाद, बॉक्स ऑफिस पर 570 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली यह फिल्म अब घर बैठे देखी जा सकेगी।

Saiyara On Netflix: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा 'सैयारा' अब डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। फिल्म की कन्फर्म OTT रिलीज डेट सामने आ गई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को लेकर अभी तक इसके मेकर्स या प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन रिपोर्ट्स में यह पुष्टि के तौर पर बताया जा रहा है कि घर बैठे दर्शन 12 सितम्बर 2025 से इसे नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकेंगे। यह फिल्म OTT पर हिंदी में रिलीज होगी और इसे इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखा जा सकेगा।

50 इन तक बॉक्स ऑफिस पर चला 'सैयारा' का राज

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी। इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने अपने यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया है। चंकी पांडे के भतीजे और चिक्की पांडे-डिएन पांडे के बेटे अहान पांडे ने इस फिल्म से डब्यू किया है। लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा की भी यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। दर्शकों के प्यार की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 50 से ज्यादा दिन तक राज किया। अब देखना यह है कि थिएटर्स के बाद OTT पर यह फिल्म कैसा परफॉर्म करती है।

इसे भी पढ़ें : 170 मिनट की वो फिल्म, जो कमज़ोर ओपनिंग के बावजूद बनी थी साल की दूसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड मूवी

'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'सैयारा' ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद माउथ पब्लिसिटी के चलते जबरदस्त ग्रोथ करते हुए फिल्म ने पहले वीकेंड में 83.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। पहले हफ्ते में इस फिल्म की कमाई 172.75 करोड़ रुपए हुई और भारत में इसका लाइफटाइम नेट कलेक्शन 329.2 करोड़ रुपए हुआ। फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन भारत में 398.25 करोड़ रुपए और ओवरसीज मार्केट में 171.5 हुआ। कुल मिलाकर इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 569.75 करोड़ रुपए की कमाई की।

'सैयारा' का बजट और इसने मेकर्स को कितना मुनाफ़ा दिया?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'सैयारा' का निर्माण लगभग 40 करोड़ के बजट में हुआ था। भारत में नेट कमाई 392.2 करोड़ रुपए हुआ। इस हिसाब से देखें तो फिल्म ने 352.2 करोड़ का रिटर्न दिया। यह लागत के मुकाबले 880.5 फीसदी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण