डायरेक्टर रोया, बे-मन से कास्ट की हीरोइन पर बॉक्स ऑफिस पर लगी ऐसी लॉटरी बनी सबसे कमाऊ मूवी

Published : Sep 08, 2025, 10:08 AM IST
film rangeela completed 30 years

सार

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रंगीला की रिलीज 30 साल पूरे हो गए हैं। मूवी 8 सितंबर 1995 को रिलीज हुई थी। इसमें आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे। इसको तमिल, मलयालम और तेलुगु में डब करके भी रिलीज किया गया था।

फिल्म रंगीला ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। फिल्म को दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले थे। कहा जाता है कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को इस फिल्म के हिट होने का बिल्कुल भी भरोसा नहीं था। वे फिल्म की कास्ट से भी खुश नहीं थे और जिस दिन फिल्म का मुहूर्त हुआ था, वे घर जाकर खूब रोए थे। वे श्रीदेवी को इसमें लेना चाहते थे, लेकिन वे नहीं मानी और उर्मिला मातोंडकर को कास्ट किया। हालांकि, फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाए और बाद में उर्मिला उनकी फेवरेट हीरोइन बन गई।

फिल्म रंगीला को 3 हीरोइन ने किया था रिजेक्ट

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने फिल्म रंगीला की कहानी श्रीदेवी को ध्यान में रखकर लिखी थी। जब उन्होंने उन्हें कहानी सुनाई तो उन्हें मजा नहीं और काम करने से मना कर दिया। रामू ने कहानी में बदलाव किया और वे फिर श्रीदेवी से मिले, लेकिन वे फिर भी नहीं मानी। रामू का दिल टूट गया। फिर उन्होंने रवीन टंडन को अप्रोच किया, उन्होंने काम करने से मना कर दिया। उन्होंने मनीषा कोइराला से भी बात की, लेकिन फायदा नहीं हुआ। रामू ने फिर हीरोइन की तलाश करना बंद कर दी। उर्मिला मातोंडकर को पता चला कि रामू को रंगीला के लिए हीरोइन चाहिए। वे उनसे मिलने ऑफिस पहुंची। उन दिनों उर्मिला ज्यादा पॉपुलर नहीं थी। रामू ने बिना कुछ कहे म्यूजिक चला दिया और डांस करने को कहा। उन्होंने ऐसा डांस किया कि रामू ने उन्हें फिल्म के लिए फाइनल कर लिया। इस फिल्म ने उर्मिला की किस्मत पलटकर रख दी थी। वहीं, इस मूवी ने आमिर खान और जैकी श्रॉफ को भी स्टार बना दिया था।

ये भी पढ़ें... अक्षय कुमार की 8 अपकमिंग फिल्में, सिर्फ एक होगी इस साल रिलीज, बाकी आएंगी 2026-27

फिल्म रंगीला से जुड़े मजेदार किस्से

- फिल्म रंगीला में अपने लुक को डिफरेंट दिखाने के लिए आमिर खान ने अपने दोस्तों से कपड़े उधार मांगकर पहने थे। पूरी फिल्म में उन्होंने जो कपड़े पहने वो यूज किए और पुराने थे। इतना ही नहीं उन्होंने मेकर्स से ये तक कह दिया था कि कपड़े खरीदने की जरूरत नहीं वे अपने दोस्तों से मांग लेंगे।

- फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की रंगीला पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने किसी एक्ट्रेस के लिए आउटफिट डिजाइन किए थे। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में डिजाइनर के तौर पर काम किया। आज वे एक मानें हुए फैशन डिजाइनर है। वहीं, कम ही लोग जानते हैं कि संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म रंगीला से हिंदी फिल्मों डेब्यू किया था।

- फिल्म में सपोर्टिंग रोल के लिए राम गोपाल वर्मा ने सलमान खान को अप्रोच किया था, लेकिन वे तैयार नहीं हुए। फिर जैकी श्रॉफ को साइन किया गया था। बता दें कि फिल्म का बजट 5 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए 33.45 करोड़ का बिजनेस किया था। ये 1995 की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक थी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रणवीर सिंह की लास्ट 6 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस हाल, ब्लॉकबस्टर से ज्यादा लगाई फ्लॉप की लाइन
DDLJ के 30 साल: लंदन में शाहरुख-काजोल ने ‘राज-सिमरन’ की प्रतिमा का किया अनावरण