- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अक्षय कुमार की 8 अपकमिंग फिल्में, सिर्फ एक होगी इस साल रिलीज, बाकी आएंगी 2026-27 में
अक्षय कुमार की 8 अपकमिंग फिल्में, सिर्फ एक होगी इस साल रिलीज, बाकी आएंगी 2026-27 में
अक्षय कुमार फिलहाल जॉली एलएलबी 3 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ अरशद वारसी भी लीड रोल में हैं। डायरेक्टर सुभाष कपूर की ये मूवी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस मौके पर अक्षय की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं।

फिल्म जॉली एलएलबी 3
जॉली एलएलबी 3 अक्षय कुमार की इस साल रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म है। इसके बाद उनकी सभी फिल्म 2026 या फिर 2027 में रिलीज होगी। जॉली एलएलबी फ्रेंचाइची की तीसरी फिल्म मस्टीस्टारर है। इसमें अक्षय के साथ अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, बोमन ईरानी और अन्नू कपूर हैं। मूवी 19 सितंबर को आ रही है।
फिल्म भूत बंगला
अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित एक अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 14 साल बाद इस फिल्म जरिए अक्षय और प्रियदर्शन एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे। इसे एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसमें वामिका गब्बी, तब्बू, परेश रावल, जिशु सेनगुप्ता, असरानी और राजपाल यादव भी लीड रोल में हैं।
फिल्म हैवान
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म हैवान की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। फिलहाल इस मूवी की रिलीज डेट तय नहीं है लेकिन ये 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर प्रियदर्शन है और इसमें सैफ अली खान भी हैं। अक्षय-सैफ 17 साल बाद इस फिल्म एक बार फिर साथ नजर आएंगे।
फिल्म वेलकम टू द जंगल
डायरेक्टर अहमद खान और अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम टू द जंगल वैसे तो इसी साल दिसंबर में रिलीज होनी थी। लेकिन अब इसे 2026 के लिए शेड्यूल किया गया है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में अक्षय के साथ सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीस, लारा दत्ता, दिशा पाटनी आदि स्टार्स हैं।
फिल्म हेरा फेरी 3
अक्षय कुमार की हेरा फेरी फ्रेंचााइजी की तीसरा किस्त आ रही है। खबरों की मानें तो प्रोड्यूसर फिरोज ए नाडियाडवाला इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें अक्षय के साथ परेश रावल और सुनील शेट्टी लीड रोल में हैं। ये मूवी 2026 में रिलीज होगी।
फिल्म राउडी राठौर 2
अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर के सीक्वल को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। 2012 में आई डायरेक्टर प्रभु देवा की इस फिल्म का दूसरा पार्ट देखने के लिए फैन्स बहुत ज्यादा क्रेजी हैं। फिलहाल इस फिल्म पर ज्यादा अपडेट सामने नहीं आया है।
फिल्म भागम भाग 2
अक्षय कुमार फिल्म भागम भाग के सीक्वल भागम भाग 2 पर काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू होगी और ये 2026 तक रिलीज होगी। अक्षय ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। वे गोविंदा और परेश रावल के साथ एक बार फिर काम करना चाहते हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम जारी है और उम्मीद है कि ये पहला पार्ट से ज्यादा मजेदार होगा।
फिल्म स्त्री 3
अक्षय कुमार फिल्म स्त्री 3 में दिखाई देंगे। प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने इसकी पुष्टि की है और ये हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री यूनिवर्स का तीसरा पार्ट होगी। ये फिल्म अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें अक्षय एक सुपरविलेन की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में लीड रोल में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर होंगे।