Kesari Chapter 2 के 10 धांसू डायलॉग, सुनकर खड़े हो जाते हैं रोंगटे!

Published : Apr 18, 2025, 03:37 PM IST

अक्षय कुमार और आर. माधवन स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' 18 अप्रैल को रिलीज हो गई है। शानदार कहानी के साथ इस फिल्म में कुछ जानदार डायलॉग्स भी हैं। ऐसे ही कुछ डायलॉग्स आप यहां पढ़ सकते हैं...

PREV
110

1. कोर्ट मे सही और गलत नहीं, हार और जीत का फैसला होता।

210

2. जुल्म करने वाले अंग्रेज गलत हैं तो जुल्म सहकार आवाज़ ना उठाने वाले हिन्दुस्तानी उनसे भी ज्यादा गलत हैं।

410

4. कुछ बातों को भूल जाना बेहतर होता है।

510

5. क्राउन को बचाने का अब बस एक ही रास्ता है...थोड़ा सा सनकी है, पर ही इस अ जीनियस...और वो सिर्फ बोलता नहीं है, दहाड़ता है।

610

6. 8, 9 11 महीने के बच्चे , जिनकी छातियों मे गोलियां लगी थीं, उनके हाथ मे कौन से हथियार आपने देखे...उनके कड़े या फिर बंद मुट्ठी?

710

7. क़ानून की यही तो खूबसूरती है कि हर वक्त कोई ना कोई कोई क़ानून तोड़ रहा होता है

810

8. ये जानवर अब चीखेगा नहीं, गुर्राएगा।

910

9. आप मुझे गोली मार दीजिए या फांसी पर लटका दीजिए, लेकिन एक बात ध्यान से सुन लीजिए...Get The F#&k Out My Country.

1010

10. मेरा फ्यूचर तो फिर भी व्हिस्की कि बोतल संभाल लेगी, तुम इनके फ्यूचर के बारे मे सोचो।

Read more Photos on

Recommended Stories