अक्षय कुमार की Kesari 2 ने 2025 की 8 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, अब टारगेट पर ये 6 मूवी

Published : Apr 21, 2025, 09:57 AM ISTUpdated : Apr 21, 2025, 09:59 AM IST

Akshay Kumar Kesari 2 New Record: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने तीसरे दिन के कमाई के साथ की नए रिकॉर्ड बना लिए हैं।

PREV
18

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म की रिलीज को 3 दिन पूरे हो गए हैं। 3 दिन में फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 29.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

28

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने अपने तीसरे दिन यानी ओपनिंग वीकेंड पर 12.25 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है।

38

आपको बता दें कि फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने अपने तीन दिन के कलेक्शन में साल 2025 की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि, अभी वे कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में काफी पीछे भी है।

48

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने 2025 में आई करीब 8 फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि, वो 6 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में अभी पीछे है।

58

केसरी 2 ने 2025 की 8 फिल्में आजाद (6.35 करोड़), इमरजेंसी (18.35 करोड़), लवयापा (6.85 करोड़), फतेह (13.35 करोड़), मेरे हसबैंड की बीवी (10.31 करोड़), क्रेजी (13.99 करोड़), बैडऐस रविकुमार (8.38 करोड़) और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (2.15) की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

68

वहीं, केसरी 2 इस साल की 6 फिल्में छावा (600 करोड़), सिकंदर (109.95 करोड़), स्काई फोर्स (112.75 करोड़), जाट (75 करोड़ के ऊपर), देवा (33.9 करोड़) और द डिप्लोमैट (35.9 करोड़) से अभी पीछे है।

78

केसरी 2 सी शंकरन नायर की बायोपिक है। इसमें अक्षय कुमार ने सी शंकरन नायर का रोल प्ले किया है। सी शंकरन नायर वहीं है जिन्होंने जलियांवाला बाग हादसे को सबके सामने लाया था और ब्रिटिश सरकार से पंगा लिया था।

88

डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने फिल्म केसरी चैप्टर 2 को 150 करोड़ के बजट में बनाया है। इसमें अक्षय कुनमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में है।

Read more Photos on

Recommended Stories