
Kesari Chapter 2 on OTT: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की केसरी चैप्टर 2 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई है। इस मूवी के बारे में दर्शकों ने अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर की है। कोर्ट रूम ड्रामा ने थिएटर पर जमकर तारीफें बटोरी हैं। वहीं जो लोग सिनेमाघरों जाकर ये फिल्म नहीं देख पाए, वो अब ओटीटी पर ये मूवी देख सकते हैं।
अक्षय कुमार की इस साल तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। 2025 की शुरुआत स्काई फोर्स से की थी, इसके बाद केसरी चैप्टर 2 में वे एक बार फिर देशभक्ति फिल्म में तारीफें बटोरते हुए दिखाई दिए। फिलहाल वे अपनी हालिया रिलीज हाउसफुल 5 से दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, रिलीज के आठवे दिन खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ की कमाई की है।
अक्षय कुमार और आर माधवन की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा, "- जलियांवाला बाग की घटना पर बेस्ड पावरफुल कोर्ट रूम ड्रामा..अक्षयकुमार ने पहले दर्जे का अभिनय किया।माधवन भी कम नहीं थे। इसमें बैकग्राउंड को हुबहू बनाया गया था। ओपनिंग एचआर सेटअप बिना किसी इमोशन से अटैच्ड मेलोड्रामैटिक था.. - लेकिन दूसरे हाफ का कोर्ट रूम ड्रामा शानदार डायलॉग के साथ एंटरटेनिंग है। अक्षय कुमार लास्ट 20 मिनट ने परफॉरमेंस में आग लगा दी। यह शानदार सीन था.. । रेटिंग: 3.75/5।"
एक अन्य ट्विटर रिव्यू में लिखा है, "मैंने अभी केसरी चैप्टर 2 देखा, और यह एक अद्भुत फिल्म है। हर किसी को इसे देखना चाहिए! अक्षय कुमार की एक्टिंग शानदार है, खासकर क्लाइमेक्स में।
एक नेटीजन्स ने ट्विटर पर लिखा- केसरी 2 के क्लाइमेक्स पर रोंगटे खड़े हो गए....
‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग’ 13 जून को JioHotsar पर रिलीज़ हो गई है। यह फ़िल्म अब आपके घर बैठे स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।