एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर अपनी दूसरी फिल्म लवयापा की रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी लीड रोल में हैं। अपने डेब्यू से पहले ही खुशी की कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के लिए आलोचना की गई थी। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सर्जरी करवाने की बात स्वीकार की है।
VIDEO: अनुष्का शर्मा ने 3 इडियट्स का दिया था ऑडिशन, इस वजह से हुईं थीं रिजेक्ट
खुशी कपूर का खुलासा
खुशी कपूर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये बहुत बड़ी बात है। मैं प्लास्टिक शब्द को ऐसे देखती हूं। प्लास्टिक ऐसा है जैसे लोग सोचते हैं कि ये सबसे बड़ी इंसल्ट है, जो आप किसी को दे सकते हैं। मेरे इंडस्ट्री में आने से पहले से ही लोगों के मन में मुझे लेकर धारणा है कि मैं कैसी हूं और कौन हूं। इसमें से ज्यादातर ये निगेटिव ही है।'
अक्षय कुमार का सबसे खतरनाक स्टंट, डर कर भागे डायरेक्टर ने कहा था- यह मर जाएगा
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कुछ साल पहले खुशी ने खुद के एक पुराने वीडियो पर रिएक्ट किया, जिसमें वो अपनी मां श्रीदेवी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रही थीं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं ईमानदारी से कहूंगी, खुशी वैसी ही दिखती है, जैसी वो पहले दिखती थी।' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'धन्यवाद। वो उस समय 12 साल की थी, उसने अभी-अभी ब्रेसेज लगवाए हैं, उसने लिप फिलर लगवाए हैं और बस इतना ही।' इस पर रिएक्ट करते हुए खुशी ने लिखा था, 'लिप फिलर्स। हा हा हा।' इसके साथ ही उन्होंने लिखा नोज वाला इमोटिकॉन भी शेयर किया।' इसके बाद से यह क्लियर हो गया था कि उन्होंने नोज फिलर भी करवाए हैं।
खुशी कपूर जल्द ही फिल्म 'लवयापा' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। यह उनकी पहली फिल्म होगी जो बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, क्योंकि उनकी पहली फिल्म 'द आर्चीज' सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ जुनैद खान और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
और पढ़ें..
Sky Force मंडे टेस्ट रिपोर्ट कार्ड, ऐसा रहा अक्षय कुमार की फिल्म का BO पर हाल