शादी के बाद इतने महंगे घर में रहेंगे कियारा-सिद्धार्थ, कीमत इतनी कि बन जाएं विकी डोनर जैसी 12 फिल्में

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की शादी जैसलमेर के पास सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है। इसी बीच, खबर है कि शादी के बाद कियारा सिद्धार्थ एक नए आशियाने में शिफ्ट हो जाएंगे, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

Kiara Advani-Sidharth Malhotra Wedding Updates: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पहले कपल 6 फरवरी को शादी करने वाला था, लेकिन बाद में इसे 7 फरवरी कर दिया गया। दोनों की शादी जैसलमेर के पास सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है। शादी में शामिल होने के लिए कियारा की बेस्ट फ्रेंड और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा भी पहुंच गई हैं। इसी बीच, खबर है कि शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ एक नए आशियाने में रहेंगे, जिसकी कीमत करोड़ों में है।

जानें कितनी है बंगले की कीमत?

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ मुंबई में समंदर किनारे बने एक आलीशान घर में शिफ्ट हो जाएंगे। दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा को जुहू में समंदर किनारे एक बंगला पसंद आया है। करीब 3,500 वर्ग फीट में बने इस घर की कीमत करीब 70 करोड़ रुपए के आसपास है। बता दें कि इस बजट में 'विक्की डोनर' जैसी 12 फिल्में बनाई जा सकती हैं। विक्की डोनर मूवी का बजट महज 5 करोड़ रुपए था। हालांकि, सिद्धार्थ ने अभी ये बंगला फाइनल नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि वो इस डील को अंतिम रूप दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो शादी के बाद कपल इस आलीशान बंगले में रहेगा।

आखिर पहली बार कहां मिले थे कियारा-सिद्धार्थ :

बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली मुलाकात 5 साल पहले 2018 में फिल्म 'लस्ट स्टोरी' की रैपअप पार्टी में हुई थी। इस मुलाकात के बाद ही दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। बाद में दोनों ने साथ में फिल्म 'शेरशाह' की। इस मूवी की शूटिंग के दौरान दोनों और करीब आ गए। 2019 के न्यू ईयर पर दोनों वेकेशन एन्जॉय करने साउथ अफ्रीका भी गए थे।

कियारा का नंबर स्पीड डायल में रखते हैं सिद्धार्थ :

कॉफी विद करण में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने फोन में कियारा आडवाणी का नंबर ‘Ki’ नाम से सेव कर रखा है। इतना ही नहीं, सिद्धार्थ ने ये भी बताया कि वो कियारा का नंबर हमेशा स्पीड डायल में रखते हैं। बता दें कि शेरशाह में काम करने के बाद अब कियारा-सिद्धार्थ एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। दोनों ने फिल्म 'अदल-बदल' साइन की है, जिसमें इनकी रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी।

ये भी देखें : 

PHOTOS: 3 महीने का बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं दीपिका कक्कड़, एक बोला- मुझे तो 7-8 महीने की प्रेग्नेंसी लग रही

बैकलेस मैक्सी पहन समंदर किनारे टहलती दिखीं नोरा फतेही, सेक्सी वीडियो देख एक बोला- अब तो लिमिट क्रॉस कर दी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts