
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी आनंद से संपन्न हो गई है। 7 फरवरी को दोनों ने साथ- साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए सात वचन निभाने का संकल्प लिया है। वेलेटाइन डे से ठीक 7 दिन पहले कियारा और सिड ने एक दूसरे से किए वादों को पूरा कर दिया है। काफी लंबे वक्त से दोनों के बीच प्रेम संबंधों का अफवाहें थी, वहीं दोनों ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचा दिया है।
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में लिए सात फेरे
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा के साथ सिद्धार्थ ने शाही अंदाज में अपने विवाह की रस्में पूरी की हैं । दोनों के लिए आज का दिन बेहद खास बन गया है।
पति-पत्नी बने सिड - कियारा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी संपन्न हो गई है। अब आप दोनों पति-पत्नी कह सकते हैं। इस कपल ने दोनों परिवारों के आशीर्वाद और दोस्तों की शुभकामनाओं के साथ अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए हैं।
'काला चश्मा' पर की दूल्हा बने सिड ने की हुई एंट्री
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पारंपरिक अंदाज़ में घोड़े पर बैठकर एंट्री की थी। इस दौरान 'साजन जी घर आए' गाना बज रहा था। वहीं इस मौके पर सिड की मूवी 'बार बार देखो' का गाना 'काला चश्मा' पर भी बाराती थिरक रहे थे।
रिसेप्शन में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स
सिद्धार्थ और कियारा की शादी तो हो गई है, वहीं जैसलमेर के इस महल में रिसेप्शन की शुरुआत भी हो गई है। इस आयोजन में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक फिल्म प्रोड्यूसर आरती शेट्टी, सोनाक्षी सिन्हा, पूजा शेट्टी, फिल्म निर्देशक बत्रा सहित कई बड़े स्टार्स यहां पहुंच सकते हैं।
आज शादी के दिने सूर्यगढ़ पैलेस की कई शॉर्ट क्लिप वायरल हुई हैं। जिसमें ये पैलेस दुल्हन की तरह सजा हुआ दिखा दिया इस बीच एक गाड़ी भरकर गिफ्ट भी पैलेस के अंदर ले जाते हुए देखे गए । वहीं पैलेस के अंदर ज़बरदस्त एक्साइटमेंट के साथ रौनक देखी गई।