1000 करोड़ के आंकड़े से अभी बहुत दूर है 'पठान', दूसरे सोमवार फिल्म की कमाई में आई भारी गिरावट

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की कमाई की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। यही वजह है कि रिलीज के बाद दूसरा सोमवार आते-आते फिल्म का कलेक्शन घटकर सिंगल डिजिट में आ गया है। इतना ही नहीं, फिल्म अभी 1000 करोड़ क्लब से भी बहुत दूर है।

Pathaan Boxoffice Collection: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की कमाई की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है। यही वजह है कि रिलीज के बाद दूसरा सोमवार आते-आते फिल्म का कलेक्शन घटकर सिंगल डिजिट में रह गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को फिल्म ने महज 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म भारत में अब तक करीब 422.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी अभी 1000 करोड़ के आंकड़े से बहुत दूर है।

500 करोड़ के आंकड़े से अभी इतनी दूर : 
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, घरेलू बॉक्सऑफिस पर फिल्म ने बीते शुक्रवार को 13.50 करोड़, शनिवार को 22.50 करोड़, रविवार को 27.50 करोड़ की कमाई की। हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और यह महज 8.25 करोड़ रही। पठान को अभी भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा छूने में भी काफी समय लग सकता है। बता दें कि पिछले 13 दिनों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब शाहरुख खान की मूवी पठान ने सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया है।

Latest Videos

IMDb ने बताई 'पठान' की हकीकत, 250 करोड़ में बनी शाहरुख की फिल्म ने दुनियाभर में कमाए सिर्फ इतने करोड़

1000 करोड़ के आंकड़े से बहुत दूर है 'पठान'

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पठान अभी 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने से बहुत दूर है। फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और उसे इस क्लब में शामिल होने के लिए अभी 200 करोड़ और कमाने होंगे।

वर्ल्डवाइड इन फिल्मों ने की तगड़ी कमाई :

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो बॉलीवुड से दंगल ने सबसे ज्यादा कमाई की है। इस मूवी ने 2024 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके बाद बजरंगी भाईजान 969 करोड़, सीक्रेट सुपरस्टार 966 करोड़, पीके 854 करोड़ शामिल हैं। हालांकि, पठान के आंकड़ों को देखते हुए लग रहा है कि वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में यह दंगल को छोड़ कर बाकी सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

ये भी देखें : 

Pathaan ही नहीं इन 6 फिल्मों ने भी पहले ही दिन कूटे 100 करोड़ से ज्यादा, जानें किसकी रही सबसे ज्यादा कमाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस