कुछ इस तरह सजा कियारा-सिद्धार्थ की शादी का मंडप, सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर की PHOTO आईं सामने

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) मंगलवार 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कपल जैसलमेर के 'सूर्यगढ़ पैलेस' में शादी कर रहा है। इसी बीच, वेडिंग वेन्यू के अंदर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

Kiara Sidharth wedding Mandap: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) मंगलवार 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कपल जैसलमेर के 'सूर्यगढ़ पैलेस' में शादी कर रहा है। इसी बीच, वेडिंग वेन्यू के अंदर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें शादी के मंडप और आसपास की सजावट देखी जा सकती है।

सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर से आई इस फोटो में मंडप को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस मंडप को पानी के बीचोबीच बनाया गया है। मंडप को गुलाब और दूसरे फूलों से सजाया गया है। इसके साथ ही मंडप को धूप या बारिश से बचाने के लिए उपर से कुछ हद तक ढंका भी गया है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें कियारा-सिद्धार्थ के मंडप की हैं।

Latest Videos

इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जो हल्दी सेरेमनी के दौरान का लग रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हल्दी सेरेमनी के लिए आसपास पीली और सफेद पट्टियां लगाई गई हैं। इनके नीचे कुछ टेबल सजी हुई हैं, जहां बैठकर मेहमान भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि कियारा-सिद्धार्थ की हल्दी-मेहंदी और संगीत की रस्में हो चुकी हैं। मंगलवार 7 फरवरी को कपल पंजाबी-सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेगा।

वीडियो लीक होने के बाद टाइट हुई सिक्योरिटी :

बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो लीक हो गया था। इसके बाद वेडिंग वेन्यू पर सिक्योरिटी और टाइट कर दी गई है। इसके लिए एक खास तरह का मोबाइल कवर बनाया गया है। इस कवर में ही मोबाइल को रखा जाएगा, जिसके बाद कोई अंदर की फोटो या वीडियो कैप्चर नहीं कर सकेगा।

शादी में लागू है नो मोबाइल पॉलिसी :

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में 'नो फोन पॉलिसी' लागू की गई है। यही वजह है कि दोनों की शादी से जुड़ी बेहद कम तस्वीरें ​ही सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। हालांकि, शादी में पहुंचने वाले मेहमानों के लिए अब खास तरह का मोबाइल कवर रखना होगा। इसके बाद तो फोटो लीक होने की गुंजाइश बेहद कम होगी। अब शादी की तस्वीरें तभी सामने आ पाएंगी, जब खुद कपल आगे आकर इसे शेयर करेगा।

 

 

शादी के लिए ये मेहमान पहुंचे :

कियारा-सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से कई सेलेब्स जैसलमेर पहुंच चुके हैं। इनमें शाहिद कपूर, जूही चावला, करण जौहर, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी समेत कई स्टार्स शामिल हैं। बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात फिल्म 'लस्ट स्टोरी' की स्क्रीनिंग पर हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगी। बाद में फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और कपल ने शादी का फैसला कर लिया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh