
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sid-Kiara Wedding:। सिड- कियारा की शादी का फंक्शन जारी है। 6 फरवरी को कियारा ने अपने हाथों में सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम की मेहंदी लगवाई, वहीं दिनभर मस्ती के साथ कई दोनों पक्षों की कई रस्में निभाई गई। वहीं शाम ढलते ही पूरा पैलेस संगीत की सुर लहरियों में डूब गया । इस म्यूजिक सेरेमनी में कियारा और सिद्धार्थ के साथ कई सेलेब्रिटी ने ज़ोरदार फरफॉरमेंस देकर मेहमानों का दिल जीत लिया । इस बीच सिद्धार्थ - कियारा का पुराना डांस वीडियो भी जमकर शेयर किया जा रहा है। जिसमें कियारा बेसुध होकर डांस परफॉर्म कर रहीं हैं।
इस म्यूजिक इवेंट में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उड़ता पंजाब एक्टर शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा के साथ जो़रदार परफॉरमेंस दी, वहीं इस शाम को करन जौहर और जूही चावला ने भी डांस मूव्स दिखाए। वहीं इस शादी के बीच करन मल्होत्रा का एक पुराना वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
कियारा- सिड को लगी मेंहदी
सूर्यगढ़ पैलेस के लेक साइड हिस्से में सिड- कियारा की मेहंदी की रस्में हुई। जानकारी के मुताबिक मेहमानों के लिए सनसेट पेटियो गार्डन और लेक साइट में सिटिंग अरेजमेंट किया गया था । इस दौरान लाइट म्यूजिक भी कानों में सुनाई दे रहा था। पूरे पैलेस में जगह जगह फ्लावर डेकोरेशन किया गया था। वहीं शाम ढलते ही ये महलनुमा होटल रंग बिरंगी रोशनी से नहा गया।
म्यूजिक इवेंट का वीडियो हुआ वायरल -
मीरा ने भी लगवाई मेंहदी
मेंहदी रस्म की बात करें तो दुल्हन कियारा के हाथों में सबसे पहले मेहंदी लगाई गई। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारी आई, दोनों फैमिली की महिलाओं ने भी मेहंदी लगवाई । शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी खुद को मेंहदी लगवाने से रोक नहीं पाईं।
फूलों से सजा सूर्यगढ़ पैलेस-
ये भी पढ़ें -
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।