Sid-Kiara Wedding : म्यूजिक पार्टी में हुआ धमाकेदार डांस, करन जौहर, शाहिद जूही चावला ने बांधा समां

म्यूजिक इवेंट में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उड़ता पंजाब एक्टर शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा के साथ जो़रदार परफॉरमेंस दी, वहीं इस शाम को करन जौहर और जूही चावला ने भी डांस मूव्स दिखाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sid-Kiara Wedding:। सिड- कियारा की शादी का फंक्शन जारी है। 6 फरवरी को कियारा ने अपने हाथों में सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम की मेहंदी लगवाई, वहीं दिनभर मस्ती के साथ कई दोनों पक्षों की कई रस्में निभाई गई। वहीं शाम ढलते ही पूरा पैलेस संगीत की सुर लहरियों में डूब गया । इस म्यूजिक सेरेमनी में कियारा और सिद्धार्थ के साथ कई सेलेब्रिटी ने ज़ोरदार फरफॉरमेंस देकर मेहमानों का दिल जीत लिया ।  इस बीच सिद्धार्थ - कियारा का पुराना डांस वीडियो भी जमकर शेयर किया जा रहा है। जिसमें कियारा बेसुध होकर डांस परफॉर्म कर रहीं हैं। 

 

Latest Videos

 

 

इस म्यूजिक इवेंट में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उड़ता पंजाब एक्टर शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा के साथ जो़रदार परफॉरमेंस दी, वहीं इस शाम को करन जौहर और जूही चावला ने भी डांस मूव्स दिखाए। वहीं इस शादी के बीच करन मल्होत्रा का एक पुराना वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। 

 

 

कियारा- सिड को लगी मेंहदी

सूर्यगढ़ पैलेस के लेक साइड हिस्से में सिड- कियारा की मेहंदी की रस्में हुई। जानकारी के मुताबिक मेहमानों के लिए सनसेट पेटियो गार्डन और लेक साइट में सिटिंग अरेजमेंट किया गया था । इस दौरान लाइट म्यूजिक भी कानों में सुनाई दे रहा था। पूरे पैलेस में जगह जगह फ्लावर डेकोरेशन किया गया था। वहीं शाम ढलते ही ये महलनुमा होटल रंग बिरंगी रोशनी से नहा गया।

म्यूजिक इवेंट का वीडियो हुआ वायरल - 

 

 

 

 

मीरा ने भी लगवाई मेंहदी

मेंहदी रस्म की बात करें तो दुल्हन कियारा के हाथों में सबसे पहले मेहंदी लगाई गई। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारी आई, दोनों फैमिली की महिलाओं ने भी मेहंदी लगवाई । शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी खुद को मेंहदी लगवाने से रोक नहीं पाईं।

फूलों से सजा सूर्यगढ़ पैलेस- 

 

 

 

ये भी पढ़ें -

Sid-Kiara Wedding : फूलों की सुंगध से महका सूर्यगढ़ पैलेस, हवेली में हल्दी तो बावड़ी में होंगी शादी की रस्में

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार