शक्ति : द पावर
शाहरुख़ खान 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'शक्ति : द पावर' के गाने 'इश्क कमीना' की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे। उनकी पीठ में चोट आई थी और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। जब वे 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'कल हो ना हो' की शूटिंग कर रहे थे, तब जर्मनी में उन्होंने बैक सर्जरी कराई थी।