Shah Rukh Khan को भारी पड़ीं ये 9 फिल्में, कभी कंधा, कभी घुटना तो कभी पसलियां तुड़ा बैठे!

Published : Jul 19, 2025, 05:03 PM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 05:05 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख़ खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शूट के दौरान उनकी पीठ में चोट आई हैं। वैसे इससे पहले भी कई फिल्मों के दौरान वे घायल हुए हैं। जानिए ऐसी 10 फिल्मों के बारे में...

PREV
18

डर

1993 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के दौरान शाहरुख़ खान की पसलियां टूट गई थीं। बताया जाता है कि फिल्म के एक जंप सीन में उनके को-स्टार गलती से उनका पैर पकड़कर उठा दिया था और वे गिर गए थे, जिससे उनकी पसलियां टूट गई थीं।

28

कोयला

यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक स्टंट सीन उन्होंने नी पेड के बिना किया था, जिसकी वजह से उनके घुटने में चोट आ गई थी।

38

शक्ति : द पावर

शाहरुख़ खान 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'शक्ति : द पावर' के गाने 'इश्क कमीना' की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे। उनकी पीठ में चोट आई थी और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। जब वे 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'कल हो ना हो' की शूटिंग कर रहे थे, तब जर्मनी में उन्होंने बैक सर्जरी कराई थी।

48

दूल्हा मिल गया

2010 में रिलीज हुई 'दूल्हा मिल गया' की शूटिंग के दौरान शाहरुख़ खान के कंधे में चोट आई थी। बताया जाता है कि इसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी।

58

माय नेम इज खान

यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी। बताया जाता है कि जब शाहरुख़ खान इसकी शूटिंग कर रहे थे, तब उनका बायां कंधा चोटिल हो गया था और उन्हें 2009 में आर्थोस्कोपिक सर्जरी करानी पड़ी थी।

68

'रा. वन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस'

2011 में रिलीज हुई 'रा.वन' की शूटिंग के दौरान शाहरुख़ खान की कंधे की पुरानी चोट ने परेशान करना शुरू दिया। 2013 में आई चेन्नई एक्सप्रेस के दौरान हालत बद से बदतर हो गई और उन्हें कंधे की सर्जरी कराई पड़ी। चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के दौरान उनके पैर की एक उंगली फ्रैक्चर हुई थी।

78

हैप्पी न्यू ईयर

2014 में रिलीज हुई 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान एक डांस सीक्वेंस में शाहरुख़ खान के ऊपर एक दरवाजा गिर गया था और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा था।

88

फैन

शाहरुख़ खान 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'फैन' की शूटिंग के दौरान भी घायल हुए थे। उस वक्त उनके घुटने में चोट आई थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories