डेंगू होने के बावजूद क्यों लगातार 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग कर रहे थे राघव जुयाल, एक्टर ने खुद बताई पूरी सच्चाई

Published : Apr 15, 2023, 08:29 AM ISTUpdated : Apr 15, 2023, 08:34 AM IST
Raghav Juyal

सार

राघव जुयाल ने बातचीत के दौरान बताया कि 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग के समय उनको डेंगू हो गया था। हालांकि तबीयत खराब होने के बावजूद उन्होंने शूटिंग को जारी रखा था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन्स में बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के समय उन्हें डेंगू हो गया था, जिसके बाद भी उन्होंने फिल्म की शूटिंग जारी रखी। साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा भी किया है।

प्रोडक्शन का नुकसान नहीं होने देना चाहते थे राघव

राघव कहते हैं, 'फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग के दौरान, मुझे डेंगू हो गया था। शूटिंग पूरी करने के लिए लिमिटेड टाइम था और मैं प्रोडक्शन का नुकसान नहीं होने देना चाहता था। इसलिए मैंने इस शूटिंग को जारी रखने का फैसला किया था।'

फिल्म की टीम रखती थी राघव का ध्यान

राघव आगे कहते हैं, 'उस समय टीम मेरी हेल्थ का बहुत ध्यान रखती थी। मुझे खुशी है कि मैं इसे करने में कामयाब रहा क्योंकि मैं जिस दौर से गुजर रहा था, वो मेरे कैरेक्टर से बिल्कुल अलग था।'

21 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

राघव के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'सोनाली केबल' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्हें 'ABCD 2' में देखा गया था। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में राघव के अलावा सलमान खान, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

और पढ़ें..

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ने फर्स्ट एनिवर्सरी में खुद को गिफ्ट की नई कार, नया घर, छिपाते नहीं बनी खुशी, देखें वीडियो

फ्लॉप रणवीर सिंह हुए 600 करोड़ बजट वाली इस फिल्म से बाहर, साउथ के सुपरस्टार की एंट्री तय!

पर्दे पर तहलका मचाने आ रही साउथ की मेगा बजट फिल्म, फर्स्ट लुक देख क्रेजी हुए सुपरस्टार के फैन्स

KGF 3 में रॉकी भाई का दमदार लुक, 3 मिनट का वीडियो देख बढ़ी फैंस की बेकरारी

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी