किसी का भाई किसी की जान का BTS वीडियो आया सामने, राघव संग मस्ती करती दिखीं शहनाज

Published : Apr 14, 2023, 05:48 PM ISTUpdated : Apr 14, 2023, 05:49 PM IST
Shehnaaz Gill

सार

शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे दिख फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस वीडियो में उनके साथ राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस शहनाज गिल की अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल और राघव जुआल से कुछ दिलचस्प सवाल पूछते हैं, जिसके शहनाज काफी मजेदार जवाब देती हैं।

इस वीडियो में सिद्धार्थ, शहनाज से पूछते हैं, 'ऐसा कौन सा गेट है, वह जिसमें आप एंटर नहीं कर सकते?' इसके जवाब में राघव कहते हैं, 'कोलगेट!' इसके बाद सिद्धार्थ कहते हैं, 'कौन सा शहर है जहां पे आप जा नहीं सकते?' इस पर शहनाज कहती हैं, 'हैदराबाद!' जिस पर हर कोई हैरान कर देने वाला रिएक्शन देता है। फिर, बहुत सोचने के बाद, शहनाज कहती हैं, 'इलेक्ट्रिसिटी'।

यूजर्स के रिएक्शन

वीडियो को देख ऐसा लग रहा है जैसे शहनाज, राघव और सिद्धार्थ इसे शूटिंग से मिले ब्रेक के बीच में बनाया गया हो। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं। जहां एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा, 'शहनाज बहुत क्यूट हैं।' वहीं दूसरे ने कहा, 'जब फिल्म के BTS वीडियो इतने अच्छे हैं तो फिल्म कितनी अच्छी होने वाली है।'

21 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

'किसी का भाई किसी की जान' से शहनाज अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। वहीं सलमान ने खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस
धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट