90s की डीवाज ने किया गेट टुगेदर, तस्वीरें देख लोग बोले - ओल्ड इस गोल्ड

Published : Apr 14, 2023, 04:32 PM IST
neena

सार

सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर अपने हालिया गेट टुगेदर की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। इन फोटो की खास बात यह है कि इनमें सोनी के साथ जीनत अमान और नीना गुप्ता भी दिखाई दे रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने हाल ही में कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन फोटोज में उनके साथ नीना गुप्ता, अनु रंजन और ज़ीनत अमान नजर आ रही हैं। जब से सोनी ने इन फोटोज को शेयर किया है, तब से ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

सोनी ने अपनी दोस्त को इनवाइट करने के लिए कहा धन्यवाद

सोनी ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'इस बेहद खास शाम के लिए धन्यवाद @nkhan_amrohi। आपने हमें एक बहुत जरूरी मुलाकात का अवसर दिया।' तस्वीरों में सोनी प्रिंटेड काफ्तान और मैचिंग पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं, जबकि जीनत ने ऑलिव ग्रीन एथनिक ड्रेस पहन रखा है। वहीं नीना व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में उनकी दोस्त अनु रंजन भी हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने की तारीफ

अब इन खूबसूरत फोटोज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि सारी खूबसूरत एक्ट्रेसेस एक ही प्रेम में हैं। एक फैन ने लिखा, "इतनी प्यारी तस्वीर। सभी महिलाएं बिल्कुल शानदार दिख रही हैं।" दूसरे ने लिखा, "इतनी खूबसूरत फोटो शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।" वहीं तीसरे ने कहा, "ओल्ड इस गोल्ड।"

और पढ़ें..

कपिल शर्मा शो में सलमान खान ने जमकर मचाया धमाल, कपिल शर्मा ने VIDEO शेयर कर दिखाई झलक

शहनाज गिल ने क्यों ब्लॉक किया था सलमान खान का नंबर, एक्ट्रेस ने खुद बताई पूरी सच्चाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mardaani 3 Trailer: और खूंखार हुई रानी मुखर्जी, ट्रेलर देख रोंगटे खड़े- सुनने मिले 2 धांसू डायलॉग
Mardaani 3 Trailer Release: महिला विलेन से आमने-सामने भिड़ेंगी रानी मुखर्जी