सार
सलमान खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कपिल शर्मा शो पर जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। अब फैंस इस वीडियो को देखकर शो के ऑन-एयर होने का इंतजार कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच सलमान 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती भी की।
सलमान के साथ कपिल ने गाया गाना
अब कपल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान शो में कपिल के साथ गाना गाते और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, 'भाईजान मूड में हैं।' आपको बता दें इस वीडियो में कपिल, सलमान खान की फिल्म के सॉन्ग 'जीने के हैं चार दिन' को गाते हैं। फिर सलमान भी कपिल के साथ गाने लगते हैं। इसके बाद सलमान की पूरी टीम उनके साथ डांस करने लगती है। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस शो के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं।
सिद्धार्थ-जस्सी ने भी शेयर की तस्वीरें
आपको बता दें 'द कपिल शर्मा शो' में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और सिंगर सुखबीर मौजूद थे। वहीं सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल ने भी सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
फैंस कर रहे हैं फिल्म का बेसब्री से इंतजार
सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ-साथ पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस ट्रेलर में सलमान खान का भरपूर स्वैग देखने को मिल रहा है। वहीं सलमान की प्रेमिका बनीं पूजा हेगड़े की सादगी को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
और पढ़ें..
200 Cr की JAWAN के सेट से लीक हुआ सीन, कुछ इस अंदाज में साउथ एक्ट्रेस संग नजर आए शाहरुख खान
शहनाज गिल ने क्यों ब्लॉक किया था सलमान खान का नंबर, एक्ट्रेस ने खुद बताई पूरी सच्चाई
सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी वंशिका ने कहा कुछ ऐसा जिसे सुन फफक फफक कर रो दिए अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्ट्रेस से की एक फाइनेंसर ने छेड़छाड़, जान से मारने की दी धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस