जानिए विक्की कौशल पत्नी कैटरीना कैफ से लड़ाई न करने के लिए करते हैं क्या काम?

Published : Sep 19, 2023, 09:11 PM IST
vicky kaushal katrina kaif

सार

विक्की कौशल ने हाल ही में बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वो कैटरीना कैफ से लड़ाई रोकने के लिए क्या काम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर बात की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ के साथ अपनी क्रॉस कल्चर शादी के बारे में बात की और कहा कि हम दोनों कामकाजी एक्टर्स हैं, इस वजह से हम कभी-कभी एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताए बिना भी लंबे समय तक रह सकते हैं। इसके साथ ही विक्की ने कहा कि कैटरीना का पसंदीदा पंजाबी शब्द 'वाडिया' है। उन्होंने कहा कि जब भी उनसे पूछा जाता है कि वो कैसी हैं तो वो जवाब में यही कहती हैं।

विक्की ने बताया शादी करने के फायदे और नुकसान

एक अभिनेता से शादी करने के फायदे और नुकसान की लिस्ट के बारे में पूछे जाने पर, विक्की कौशल ने कहा, 'एक फायदा यह होगा कि हम समझते हैं कि हमारा शेड्यूल 9 से 5 बजे का नहीं है, कोई रविवार नहीं है, कोई वीकेंड नहीं है। तो हमारे बीच में इसकी समझ है। नुकसान यह है कि कभी-कभी, आप दोनों एक फिल्म की शूटिंग कर रहे होते हैं और यह बिना रुके चल रही होती है, और कभी-कभी एक-दूसरे के साथ समय बिताए बिना एक महीना भी गुजर जाता है। कभी-कभी, मैं दिन में शूटिंग करता हूं और वो रात में शूटिंग करती हैं, इसलिए जब मैं काम से लौटता हूं तो वो चली जाती हैं। इस वजह से एक ही छत के नीचे रहने के बावजूद हमें एक-दूसरे के साथ समय नहीं मिल पाता हैं।'

2021 में हुई थी विक्की-कैटरीना की शादी

विक्की ने यह भी कहा कि उनके और कैटरीना के बीच टकराव के समय, वो अक्सर सबसे पहले माफी मांग लेते हैं। इस बारे में बात करते हुए विक्की कहते हैं, 'कभी-कभी जब मेरी गलती नहीं होती है, तब भी मैं स्वीकार कर लेता हूं। नाटक किसे चाहिए यार, स्वीकार करके आपकी लाइफ सिंपल हो जाती है।' आपको बता दें विक्की और कैटरीना ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक ग्रैंड वेडिंग की थी।

और पढ़ें..

क्यों बिका देव आनंद का 73 साल पुराना बंगला? जानिए कितने करोड़ में हुई डील

PREV

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल