क्यों बिका देव आनंद का 73 साल पुराना बंगला? जानिए कितने करोड़ में हुई डील

देव आनंद का सालों पुराना बंगला अब बिक चुका है। इस जगह पर अब 22 मंजिला टावर बनाएया जाएगा। परिवार के करीबी सूत्रों ने इस घर के बिकने के पीछे की वजह भी बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर देव आनंद का 73 साल पुराना जूहू वाला घर अब बिक गया है। उनके बच्चों सुनील आनंद और देविना आनंद ने उनके इस घर को बेचने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इस घर को तोड़कर 22 मंजिला टावर बनाएया जाएगा। वहीं इसके लिए उन्हें काफी मोटी रकम मिल रही है।

इतने करोड़ का बिका देव आनंद का बंगला

Latest Videos

जिस घर में दिवंगत अभिनेता देव आनंद ने पत्नी कल्पना कार्तिक, बच्चों सुनील आनंद और देविना आनंद के साथ अपने जीवन के सबसे खूबसूरत साल बिताए थे, वो घर बेच दिया गया है। इस खबर को एक्टर के परिवार से जुड़े करीबी सोर्सेस ने बताया है कि इस बंगला रियल स्टेट कंपनी को करीब 350 से 400 करोड़ रुपए के बीच बेच दिया गया है।

सूत्रों ने बताई देव आनंद का बंगला बिकने के पीछे की वजह

देव आनंद के परिवार से जुड़े एक करीबी का कहना है, 'देव आनंद का जुहू वाला बंगला एक रियल एस्टेट कंपनी को बेच दिया गया है। डील भी हो चुकी है और कागजी कार्रवाई भी चल रही है। इसे लगभग 350-400 करोड़ में बेचा गया है, क्योंकि यह इलाके के मुंबई की इस प्राइम लोकेशन पर है। इस जगह अब 22 मंजिल लंबा टावर बनाएया जाएगा।'

सूत्र ने आगे बताते हुआ कहा, 'यह घर इस लिए बेचा जा रहा है, क्योंकि उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। उनका बेटा सुनील अमेरिका में रहता है जबकि बेटी देविना मां कल्पना कार्तिक के साथ ऊटी में रहती है। मुंबई में संपत्ति की देखभाल करने वाला कोई नहीं है और इसलिए उन्होंने बंगला बेचने का फैसला लिया है। इसी वजह से उन्होंने महाराष्ट्र के पनवेल में भी कुछ संपत्ति बेची थी।'

देव आनंद ने 1950 में बनाया था जुहू में घर

जब देव आनंद ने जुहू में घर बनाने का फैसला किया, तो यह एक ऐसा इलाका था, जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते थे। इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा था, 'मैंने अपना जुहू वाला घर 1950 में बनाया था। उस समय जुहू एक छोटा सा गांव था और वहां पूरा जंगल था। मुझे यह पसंद आया क्योंकि मैं अकेला था। जुहू में अब बहुत भीड़ हो गई है, खासकर रविवार को तो यह बहुत ज्यादा लोगों से भरा रहता है। यह अब पहले जैसा नहीं रहा। मेरे आइरिस पार्क निवास में अब कोई पार्क नहीं है, मेरे घर के सामने एक स्कूल और चार बंगले हैं।'

और पढ़ें..

इस वजह से Viral हो रही नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के पैचअप की खबरें

Share this article
click me!

Latest Videos

'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat