शिल्पा शेट्टी के घर विराजे गणपति, PHOTO देखते ही भड़के लोगों ने साधा राज कुंद्रा पर निशाना

Published : Sep 19, 2023, 05:11 PM IST
shilpa shetty celebrate ganesh chaturthi

सार

Shilpa Shetty Husband Raj Kundra Trolled Brutally. गणेश चतुर्थी के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर भी बप्पा की स्थापना की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की लेकिन लोगों को एक बात खटकी और उन्होंने शिल्पा के पति को जमकर ट्रोल किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने अपने-अपने घरों में गणपति की स्थापना की है। बॉलीवुड सेलेब्स भी यह त्योहार धूमधाम से मनाते हैं। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी हर साल की तरह इस साल भी घर पर बप्पा की झांकी सजाई और पूरी शिद्दत के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपने घर में सजाई गणपति की झांकी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। शेयर की फोटो पर शिल्पा ने लिखा- गणपति बप्पा मोरया, सभी को हैप्पी गणेश चतुर्थी, सुखी भव। शेयर की फोटो में शिल्पा के बच्चों के साथ पति राज कुंद्रा भी नजर आ रहे हैं। लोगों को फोटो तो पसंद आई लेकिन राज कुंद्रा की हरकत पसंद नहीं आई और उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

राज कुंद्रा पर साधा लोगों ने निशाना

शिल्पा शेट्टी ने गणेश चतुर्थी पर जो फोटो शेयर की उसमें सभी फैमिली मेंबर का फेस दिख रहा है, लेकिन राज कुंद्रा की पीठ दिख रही है। इसी बात को लेकर लोगों ने कुंद्रा की क्लास की लगा दी। एक बोला- ऐसे काम ही क्यों करते हो जो हर बार मुंह छुपाना पड़े। एक अन्य ने लिखा- ज इतनी ही शर्म थी तो काम क्यों करते हो ऐसा कुंद्रा जी जो हमेशा चेहरा छुपाए रहते हैं। एक ने पूछा- राज कुंद्रा ने क्यों पोज नहीं दिया। एक बोला- तब से कुंद्रा सर मुंह छुपाए रहते हैं। एक ने गुस्से में पूछा- ये आदमी अपना चेहरा क्यों नहीं दिखाता है। एक बोला- यहां भी ये आदमी अपना चेहरा नहीं दिखा रहा है। वहीं, कईयों ने शिल्पा शेट्टी के आउटफिट और स्टाइल की जमकर तारीफ की।

फिल्म सुखी में नजर आएंगी शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी लंबे समय से फिल्मों से दूर है। करीब 12 साल बाद वे फिल्म हंगामा 2 और निक्कमा में नजर आई थी। ये दोनों ही फिल्में 2022 में रिलीज हुई थी और सुपरफ्लॉप साबित हुईं। अब शिल्पा फिल्म सुखी में नजर आने वाली है। ये फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। शिल्पा इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर रही है। हाल ही में उन्होंने टीवी रियलिटी शो इंडियााज गॉट टैलेंट में अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था।

ये भी पढ़े

सलमान खान की बहन के घर आए बप्पा, मां सलमा ने की आरती, उधर कार्तिक आर्यन ने लिया गणपति का आशीर्वाद

वो स्टार जिसने 5 साल में दी 10 Flop, फिर साउथ मूवी में विलेन बन चमका

कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसका करियर पीक पर आकर इसलिए हुआ बर्बाद

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

10 साल की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, एक 2000Cr पार-2 ने कमाए 1000 करोड़ से ज्यादा
भेलपुरी बनाने में भी एक्सपर्ट Salman Khan, वायरल वीडियो देख चौंके फैंस