Sanjay Dutt-Arshad Warsi Munna Bhai 3. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त, अरशद वारसी और राजकुमार हिरानी की तिकड़ी जल्द ही ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के लिए दोबारा साथ नहीं आएगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) हाल ही में फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के साथ एक विज्ञापन शूट में साथ नजर आए। यह वहीं तिकड़ी, जिसने पहले मुन्ना भाई फ्रेंचाइजी की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म में काम किया। हालांकि, तीनों को साथ देखकर लोगों को लगा कि ये मुन्ना भाई 3 के लिए साथ आए है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी अनुमान लगाया कि तीनों मुन्नाभाई की तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। इसी बीच जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उसमें कहा जा रहा है कि यह फिल्म कभी नहीं बन पाएगी। फिल्म के बंद होने का कारण कथित तौर पर निर्माताओं, निर्देशक राजकुमार हिरानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के बीच एक बड़ी अनबन बताई जा रही है।
इस कारण मुन्ना भाई 3 नहीं बन सकती
राजकुमार हिरानी की मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003) में संजय दत्त और अरशद वारसी ने अपने किरदारों, मुन्ना भाई और सर्किट से दर्शकों का दिल जीत लिया। यह फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई और इसके बाद इसका सीक्वल, लगे रहो मुन्ना भाई (2006) आई। दोनों फिल्मों की सफलता के बाद, मेकर्स मुन्ना भाई 3 बनाने के इच्छुक थे और फिल्म का नाम मुन्ना भाई चले अमेरिका था। स्क्रिप्ट भी फाइनल हो गई थी और फिल्म का प्री-प्रोडक्शन भी शुरू हो गया था, लेकिन बाद में फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुन्ना भाई 3 शायद कभी नहीं बन पाएगी। रिपोर्ट में खुलासा किया गया राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा के बीच मतभेद के कारण अब तीसरी फिल्म बनने की संभावना बहुत कम है।
राजकुमार हिरानी-विधु विनोद चोपड़ा की सफल साझेदारी
राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने सालों से सफल साझेदारी शेयर की है। दोनों ने मुन्ना भाई फिल्म्स, 3 इडियट्स (2009), पीके (2014), और संजू (2018) सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए सहयोग किया है। डंकी राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित पहली फिल्म होगी जिसे विधु विनोद चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूसर नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसका करियर पीक पर आकर इसलिए हुआ बर्बाद
डिजास्टर रही ये 9 महंगी फिल्में, 4 में सुपरस्टार फिर भी नहीं चला जादू
हीरोज का बॉडी डबल बनने वाला कौन है ये शख्स जो बन गया सुपर डायरेक्टर