चूचा हुआ प्रेग्नेंट, भोली पंजाबन को दिखाया अपना बेबी बंप, नए प्रोमों में देखें 'फुकरे 3' का मजेदार कांड

चूचा और भोली पंजाबन की नोकझोंक भरी रोमांटिक कॉमेडी एक बार फिर दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने को मजबूर करने वाली है। 'फुकरे 3' 28 सितम्बर को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले इसके प्रोमो दर्शकों को खूब गुदगुदा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. चूचा प्रेग्नेंट हो गया और वह भोली पंचाबन के बच्चे का बाप बनने वाला है। उसने अपना बेबी बंप दिखाया और यह बात साबित करने की कोशिश की। हम बात कर रहे हैं अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' के नए प्रोमो की, जो मस्ती से भरपूर है। यह प्रोमो सोमवार को जारी किया गया है, जिसमें फिल्म के सभी कलाकार दिखाई दे रहे हैं। लेकिन आकर्षण का केंद्र चूचा यानी वरुण शर्मा और भोली पंजाबन यानी ऋचा चड्ढा की केमिस्ट्री है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल मूवीज ने प्रोमो जारी करते हुए लिखा है, "एक्सक्लूसिव प्रोमो अलर्ट! क्या आप तैयार है। 28 सितम्बर को फुकरों के साथ पागलपंती को अनलॉक कीजिए।"

कुछ ऐसा है ‘फुकरे 3’ का नया प्रोमो

Latest Videos

प्रोमो में देखा जा सकता है कि चूचा भोली पंजाबन के खिलाफ चुनाव में खड़ा हुआ है और अपना प्रचार कर रहा है। उसका साथ हनी यानी पुलकित सम्राट दे रहा है। प्रोमो में पंडितजी यानी पंकज त्रिपाठी और लाली यानी मनजोत सिंह की झलक भी देखने को मिल रही है। प्रोमो के आखिरी सीन में भोली पंजाबन शादी करती नजर आ रही है और उसके प्यार में पागल चूचा इस शादी को रुकवाने पहुंच जाता है। चूचा इस दौरान कहता है, "रुक जाओ...यह शादी नहीं हो सकती। भोली, मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं...ये देख (अपना पेट दिखाता है)।" जवाब में भोली कहती है, "ओ फुद्दू, ये गैस से भरा गुब्बारा अपनी मां को दिखाइयो। हींग की मालिश कर देगी।"

 

 

28 सितम्बर को रिलीज होगी 'फुकरे 3'

'फुकरे 3' 2013 में रिलीज हुई 'फुकरे' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा ने किया है। फिल्म की कहानी विपुल विग ने लिखी है, जबकि इसके प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं। फिल्म के पहले और 2017 में रिलीज हुए दूसरे पार्ट (फुकरे रिटर्न्स) में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी के अलावा अली फजल की भी अहम भूमिका थी। हालांकि, तीसरे पार्ट में अली फजल नहीं हैं। कुछ रिपोर्ट में यह दावा जरूर किया जा रहा है कि अली का फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस होगा। लेकिन वे फुल फ्लैज रोल में नजर नहीं आएंगे। फिल्म 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें….

'तारक मेहता' को क्यों करनी पड़ी सेल्समैन की नौकरी, खुद बताई कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'