
एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच रणबीर के फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का टीजर 28 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एनिमल टीजर से जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने रणबीर की एक धांसू फोटो शेयर कर लिखा- रणबीर कपूर: 'एनिमल' का टीजर 28 सितंबर को आएगा... टीम #एनिमल 28 सितंबर 2023 [#रणबीर कपूर के जन्मदिन] पर #एनिमल टीजर रिलीज करेगी... #SandeepReddy द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।
रणबीर कपूर का धांसू लुक
तरण आदर्श द्वारा शेयर फिल्म एनिमल के पोस्टर में रणबीर कपूर का धांसू लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में देख सकते हैं रणबीर के बाल बड़े है और उन्होंने गॉगल लगा रखा है। उनके होठों में सिगरेट दबी हुई है। वे नीले रंग का कोट पहने नजर आ रहे है और उनके हाथ में लाइटर है। आपको बता दें कि फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल भी हैं। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 की वजह से इस फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था।
रणबीर कपूर गैंगस्टर के रोल में
रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिलम गैंगस्टर्स की दुनिया पर बेस्ड है, इसमें रणबीर कपूर भी एक खूंखार गैंगस्टर का रोल प्ले करते नजर आएंगे। रणबीर भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि रणबीर लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है। 2022 में आई उनकी शमशेरा तो सुपरफ्लॉप रही लेकिन ब्रह्मास्त्र ने जमकर कमाई की थी और सुपरहिट रही। इसके अलावा इस साल आई उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी हिट रही। अब फैन्स को एनिमल का इंतजार है।
ये भी पढ़ें...
हीरोज का बॉडी डबल बनने वाला कौन है ये शख्स जो बन गया सुपर डायरेक्टर
3 महीने में लगने वाली है Bollywood की लॉटरी, दांव पर इतने हजार करोड़
क्या सलमान खान के Bigg Boss 17 में धमाल मचाने आ रही ये भोजपुरी हसीना ?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।