शाहिद और करीना कपूर क्या फिर बढ़ाने जा रहे प्यार की पींगे ! 'जब वी मेट' प्रोड्यूसर का क्या कहता है इशारा

Published : Sep 17, 2023, 11:18 PM ISTUpdated : Sep 18, 2023, 12:38 AM IST
Jab We Met

सार

प्रोड्यूसर राज मेहता ने हाल ही में कहा था कि वह 'जब वी मेट' का सीक्वल बनाना चाहते हैं। इसके बाद  शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी के फिर साथ आने के कयास लगाए  जाने लगे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Will Shahid Kapoor, Kareena Kapoor reunite for Jab We Met । शाहिद कपूर और करीना कपूर की 'जब वी मेट' सुपरहिट मूवी साबित हुई थी । इसी दौरान करीना और शाहिद का प्यार भई परवान चढ़ा था। वहीं प्रोड्यूसर राज मेहता ने हाल ही में कहा था कि वह 'जब वी मेट' का सीक्वल बनाना चाहते हैं। इसके बाद शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी के फिर साथ आने के कयास लगाए जाने लगे हैं।   

हालांकि इस बारे में कोई ऑफीशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है। लेकिन इस खबर ने फिल्मी पंडितों को जरुर आश्चर्यचकित कर दिया है।  ऐसे में अब ये बहस छिड़ गई है कि क्या करीना कपूर खान और शाहिद कपूर आखिरकार किसी प्रोजेक्ट के लिए फिर से हामी भरेंगे । 


 

दर्शकों को मन में अब बस यही एक सवाल

इम्तियाज अली ( Imitiaz Ali ) की 'जब वी मेट' ( Jab we Met ) सुपरहिट हिट रही थी । ये सदाबहार फिल्म बन चुकी है। टीवी पर जब भी ये मूवी रिले होती है, दर्शक उतने ही उत्साह से इसे देखते हैं। शाहिद कपूर और करीना कपूर की लीड रोल वाली इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शक ने पसंद किया है। अब, जैसा कि फिल्म के सीक्वल की चर्चा जोर पकड़ रही है, ऐसे में सभी को मन में ये सवाल तो कौंध ही रहा है कि क्या वर्षों के बाद शाहिद कपूर और करीना कपूर खान फिर से एक साथ आएंगे।


 

जब वी मेट' 2 के लिए तैयारियां शुरू

टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में अष्टविनायक के ऑनर राज मेहता ने कंफर्म किया है कि वह 'जब वी मेट' का सीक्वल लाने का प्लान कर चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया हे इसे गांधार फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस करेंगे।

हालांकि, कोई ऑफीशियल ऐलान नहीं किया गया है,  ना ही स्क्रिप्ट और ना ही शूट की तारीख तय की गई है । कास्ट भी फाइनल नहीं हुई है। लेकिन बावजूद इसके फैंस के बीच अभी से एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। दर्शकों के मन में ये सवाल उठ रहा है, क्या रियल लाइफ में एक दूसरे का सामना करने से बचने वाले   शाहिद कपूर और करीना कपूर खान फिल्म के सीक्वल के लिए एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे ।

ये भी पढ़ें -

राघव के नाम की कैप पहनकर मंगेतर से मिलने पहुंची परिणीति चोपड़ा ! स्माइल ने बनाया फैंस का दिन

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े