आंखों में सूरमा और गुस्से से तमतमाया चेहरा, Ganapath के न्यू पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का धांसू लुक

Published : Sep 18, 2023, 06:27 PM IST
Tiger Shroff Ganapath New Poster

सार

Tiger Shroff Ganapath New Poster. टाइगर श्रॉफ ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म गणपथ का नया पोस्टर रिलीज किया। सामने आए पोस्टर में टाइगर का धांसू लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म में लड एक्ट्रेस कृति सेनन हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पूरा देश गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाने के लिए तैयार है, इसी बीच टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने एक्शन से भरपूर अपनी अपकमिंग फिल्म गणपथ का पोस्टर शेयर कर लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तला बनी फिल्म गणपथ- राइज ऑफ द हीरो (Ganapath- Rise Of The Hero) में टाइगर के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तिकड़ी है देखने को मिलेगी। बता दें कि फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का पोस्टर टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा- उसको कोई क्या रोकेगा...जब बप्पा का है उसपर हाथ आ रहा है गणपथ...करने एक नई दुनिया की शुरुआत, #GanapathAaRahaHai.#गणपथ इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।

गणपथ के पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का धांसू लुक

अपकमिंग फिल्म गणपथ का जो नया पोस्टर सामने आया है उसमें टाइगर श्रॉफ का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। पोस्टर में देख सकते हैं टाइगर के बाल बिखरे है और उन्होंने आंखों में सूरमा लगा रखा है। गुस्से से तमतमाया चेहरा और धांसू बॉडी दिखा रहे टाइगर को देख लग रहा है वो किसी लड़ाई में हिस्सा ले रहे हैं। पोस्टर देखते ही बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। रितेश देशमुख ने लिखा- कड़क। दिशा पाटनी ने आग लगाने वाली ढेर सारी इमोजी शेयर की। वहीं, कई फैन्स ने भी पोस्टर देखकर कमेंट्स किए। कुछ ने पूछा फिल्म का ट्रेलर कब आ रहा है।

9 साल बाद कृति सेनन के साथ टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन 9 साल बाद फिर एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। दोनों पहली बार 2014 में आई फिल्म हीरोपंती में नजर आए थे। गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित गणपथ-राइज ऑफ द हीरो का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने गया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर, को दुनियाभर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन का कॉकटेल है।

ये भी पढ़ें...

कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसका करियर पीक पर आकर इसलिए हुआ बर्बाद

डिजास्टर रही ये 9 महंगी फिल्में, 4 में सुपरस्टार फिर भी नहीं चला जादू

हीरोज का बॉडी डबल बनने वाला कौन है ये शख्स जो बन गया सुपर डायरेक्टर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?
Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल