इस दिन होगी दीपिका पादुकोण की डिलीवरी, इस अस्पताल में हुआ कमरा बुक

Published : Aug 31, 2024, 02:01 PM IST
Deepika Padukone

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण 28 सितंबर को साउथ बॉम्बे के एक हॉस्पिटल में पहले बच्चे को जन्म देंगी। कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर अपने होने वाले बच्चे के लिए नर्सरी बनाने में व्यस्त हैं और 2025 में काम पर लौटने की योजना बना रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2024 फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। तब से फैंस दीपिका की डिलीवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब दीपिका की डिलीवरी से जुड़ीं कुछ जानकारी सामने आई हैं।

इस दिन होगी रणवीर-दीपिका के बेबी की डिलीवरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर इस समय अपनी लाइफ के नए अध्याय की तैयारी कर रहे हैं और अपने होने वाले बच्चे के लिए नर्सरी बनाने में व्यस्त हैं। अगर सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक हुआ तो दीपिका 28 सितंबर को साउथ बॉम्बे के एक हॉस्पिटल में बेबी डिलिवर करेंगी। फिलहाल, इस समय वो अपने काम से मिले ब्रेक को एंजॉय कर रही हैं और इस खास समय का लुत्फ उठा रही हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दीपिका 2025 में काम पर लौटने की प्लानिंग कर रही हैं और अगले कुछ महीने अपने न्यू बर्न बेबी के साथ समय बिताएंगी। सूत्रों के मुताबिक, वो अगले साल मार्च कर मेटरनेटी लीव पर रहेंगी।

 

वहीं कहा यह भी जा रहा है कि दीपिका और रणवीर बेबी के होने के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे। उनका यह घर सी-फेसिंग क्वाड्राप्लेक्स है, जो बांद्रा बैंडस्टैंड पर स्थित है। इस घर की खास बात यह है कि ये घर शाहरुख खान के आलीशान घर मन्नत के काफी करीब है। इस 100 करोड़ के घर में 19 पार्किंग स्पेस, पर्सनल जिम, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट स्पेस भी है, जो उनकी प्रोफेशनल लाइफ को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

ऐसे शुरु हुई थी रणवीर-दीपिका की लव स्टोरी

दीपिका और रणवीर की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की 2013 की हिट रोमांटिक ड्रामा 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' के सेट पर हुई थी और उसी समय से कपल ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। इसके बाद कपल ने 2018 में अपने क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स के बीच इटली में शादी कर ली। वहीं कपल ने 5 साल बाद 2023 में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 के प्रीमियर एपिसोड में अपनी शादी का वीडियो शेयर किया।

और पढ़ें..

मुंबई में धनिया बेचने वाला कैसे बना करोड़ों का मालिक? 3 खान संग कर चुका है काम

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार