मुंबई में धनिया बेचने वाला कैसे बना करोड़ों का मालिक? 3 खान संग कर चुका है काम

Published : Aug 31, 2024, 11:30 AM ISTUpdated : Aug 31, 2024, 12:28 PM IST
nawazuddin siddiqui

सार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मुंबई आने के बाद, उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, यहाँ तक कि उन्हें गुजारा करने के लिए धनिया तक बेचना पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी जबर्दस्त एक्टिंग के बल पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए खूब स्ट्रगल किया है। नवाजुद्दीन का जन्म 1974 में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे बुढ़ाना में हुआ था। जहां पर न बिजली की सुविधा थी और न ही उनके हुनर की। उन दिनों लो नवाज से कहते थे कि वो एक्टर नहीं बन पाएंगे, क्योंकि उनके लुक्स अच्छे नहीं है।

नवाज की लाइफ में आई यह मुश्किलें

फिर नवाज अपने गांव से निकलकर अपने सपने पूरे करने के लिए मुंबई आ गए। इस दौरान नवाज का असली स्ट्रगल शुरू हुआ। मुंबई में कोई जान पहचानी और न पैसे होने की वजह से उन्हें हर जगह पैदल ही जाना पड़ता था। ऐसे में कई बार फ्री में खाना खाने के लिए वो किसी भी ऑफिस में खाना खाने घुस जाते थे, लेकिन उन्हें कालर पकड़ कर निकाल भी दिया जाता था। ऐसे में दिन पर दिन मुंबई में रहना उनके लिए बहुत मुश्किल भरा होता जा रहा था। इस वजह से वो वॉचमैन की नौकरी करने लगे, लेकिन कुछ ही दिनों में उन्हें इस नौकरी से हाथ धोना पड़ा। यहां तक कि तंगहाली के दिनों में उन्हें धनिया तक बेचना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने एक थिएटर ग्रुप ज्वॉइन किया, तो वहां पर उन्हें बैक स्टेज का काम मिला। उन दिनों नवाज को वहां की साफ-सफाई करनी पड़ती थी, तो कभी एक्टर्स के लिए चाय-पानी लाना पड़ता था।

नवाज ऐसे बने करोड़ों की संपत्ति के मालिक

इतनी मुश्किलों के बाद भी नवाज ने कभी हाल नहीं मानी और हमेशा अपनी लाइफ में आगे बढ़ते रहे। फिर धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना शुरू हुआ और फिर साल 1999 में फिल्म 'सरफरोश' से इन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। हालांकि, उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्म 'द लंचबॉक्स' और 'गैंग ऑफ वासेपुर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और सबके दिलों में अपनी खास जगह बनाई और करोड़ों कमाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय नवाजुद्दीन की नेटवर्थ 160 करोड़ रुपए से अधिक है। वहीं मुंबई में उनका एक आलीशान घर भी है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए बताई जाती है।

और पढ़ें..

Maldives में बिकिनी पहने दिखीं 'विलेन' एक्ट्रेस, फैंस बोले- ‘बहुत हॉट’

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 9: रणवीर सिंह की मूवी ने की बंपर कमाई, 300CR से इतनी दूर
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के साथ लौटे इंडिया, क्या लियोनेल मेस्सी से करेंगे मुलाकात?