Maldives में बिकिनी पहने दिखीं 'विलेन' एक्ट्रेस, फैंस बोले- 'बहुत हॉट'
गीता सीरियल में खडक विलेन का किरदार निभाकर फेमस हुईं और फिलहाल लक्ष्मी बरम्मा धारावाहिक में गेस्ट रोल में नजर आ रहीं भानुमति ने अपना हॉट अवतार दिखाया है.

गीता सीरियल (Geetha Serial) देखने वालों को भानुमति को भूलना मुश्किल होगा. बेटे के सामने अच्छी बनकर साजिशें रचने वाली और दर्शकों को गुस्सा दिलाने वाली भानुमति अब लक्ष्मी बरम्मा धारावाहिक में भी कावेरी की मदद करने आई हैं.
फिलहाल तेलुगु सीरियल में व्यस्त कन्नड़ टेलीविजन की भानुमति उर्फ शर्मिता गौड़ा (Sharmitha Gowda) ने शूटिंग से ब्रेक लेकर मालदीव्स का रुख किया है. साथ ही उन्होंने वहां से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
तेलुगु के 'ब्रह्ममुदि' धारावाहिक (serial) में अभिनय कर रहीं शर्मिता गौड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वह अपने शूटिंग सेट पर भी कलाकारों के साथ वीडियो, रील्स बनाती रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर करती रहती हैं.
सीरियल में अक्सर साड़ी में स्टाइलिश नजर आने वाली शर्मिता गौड़ा असल जिंदगी में और भी हॉट हैं. हाल ही में उन्होंने मालदीव्स (Maldieves) की तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बम शॉर्ट्स, क्रॉप टॉप और स्विमसूट में नजर आ रही हैं. फैंस उन्हें 'सख्त हॉट' बता रहे हैं.
मालदीव्स में शर्मिता ने नियॉन रंग की बिकिनी पहनी हुई है और बीच पर बैक पोज दे रही हैं. इस तस्वीर को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं और 'आग', 'हॉट', 'स्टनिंग', 'सेक्सी' जैसे कमेंट कर रहे हैं.
मालदीव्स डायरी की कुछ और तस्वीरें शेयर करते हुए शर्मिता ने डेनिम शॉर्ट्स, क्रॉप टॉप के साथ श्रग पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने गॉगल्स, हैट लगाकर स्टाइलिश अंदाज में बोट राइड करते हुए और वॉकिंग करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इन सभी तस्वीरों को देखकर एक फैन ने कहा, 'मैडम आप अभी तक छोटे पर्दे पर ही क्यों हैं? आप तो फिल्मों की हीरोइन लगती हैं.' छोटे पर्दे की खडक विलेन भानुमति के अभिनय को कन्नड़ दर्शकों ने सराहा है और वे उन्हें फिर से छोटे पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।