कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिसने कराई थी सलमान खान-शाहरुख खान की दोस्ती

राजनेता और बॉलीवुड हस्तियों के करीबी बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया। उनके बेटे के ऑफिस पर हुई फायरिंग के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले बाबा सिद्दीकी का 12 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर 3 अज्ञात लोगों ने फायरिंग की, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है।

कौन थे बाबा सिद्दीकी

Latest Videos

बाबा सिद्दीकी को 'बांद्रा बॉय' के नाम से जाना जाता था। बाबा का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है। वो अपनी कॉलेज लाइफ से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ थे। पढ़ाई करने के बाद उन्होंने दो बार म्युनिसिपल कॉरपोरेटर के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने राजनीतिक में कदम रखा और फिर साल 1999 में विधानसभा चुनाव लड़ा। इस जीत के बाद उन्होंने 2004 और 2009 में भी जीत हासिल की। हालांकि, फरवरी 2024 में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और एनसीपी को जॉइन कर लिया था।

ऐसे खत्म हुई थी शाहरुख-सलमान की हाई-प्रोफाइल लड़ाई

बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड सितारों से भी अच्छी दोस्ती थी, जैसे शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, कैटरीना कैफ, आदि। वो हर साल रमजान के दौरान इफ्तार पार्टी रखते थे, जहां पर सेलेब्स का जमावड़ा लगता था। साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान बहस हो गई थी। इसके बाद दोनों हर जगह एक दूसरे के सामने आने से बचते थे। हालांकि, इस हाई-प्रोफाइल लड़ाई को 2013 में बाबा ने अपनी इफ्तार पार्टी में खत्म कराया था। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया था। कहा जाता है कि दोनों ही खान, बाबा को अपना बड़ा भाई मानते थे और उनकी बात कभी नहीं काटते थे। अब बाबा के यूं चले जाने से सलमान और शाहरुख पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

और पढ़ें..

रजनीकांत की 'कुली' में आमिर खान की एंट्री, जानें क्या होगा रोल

Share this article
click me!

Latest Videos

'जिन्ना की पार्टी के साथ बीजेपी के पुरखों ने 3 राज्यों में बनाई थी सरकार'। Sanjay Singh
Holi Milan Samaroh पर Manoj Tiwari ने गाया जोरदार गाना, रंग-गुलाल के साथ झूम उठा हर कोई
क्या मंदी की चपेट में आ सकता है अमेरिका-वर्ल्ड? इसका संकेत दे रहीं ट्रंप की नीतियां। Abhishek Khare
'सबसे पहले ताजमहल को गिरा दो...', Maulana Shahabuddin Razvi ने क्यों कहा ऐसा...
Aamir Khan ने एक दिन पहले ही मनाया बर्थडे, पोज देखकर सभी हैरान #Shorts