अनुराग कश्यप क्यों पूछते थे इस एक्ट्रेस के पीरियड्स की डेट?

Published : Oct 06, 2024, 11:40 AM IST
anurag kashyap

सार

'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस अमृता सुभाष से उनकी पीरियड्स की डेट पूछी थी। ऐसे में आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.. 

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस अमृता सुभाष ने कई टीवी शोज और फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2', 'सेक्रेड गेम्स', आदि से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था। एक बार अमृता ने खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान अनुराग ने उन्हें बहुत कंफर्टेबल फील करवाया था। खास बात तो यह थी कि उस समय अनुराग उनके पीरियड्स डेट पूछते थे।

इस वजह से अनुराग कश्यप ने पूछी थी अमृता की पीरियड्स की डेट

अमृता ने खुलासा करते हुए कहा था, 'मैंने अपना पहला सेक्स सीन सेक्रेड गेम्स 2 में अनुराग के साथ ही शूट किया था। वो सबका बहुत ध्यान रखते हैं और हर चीज में बेहद सेंसिटिव थे। इस दौरान उन्होंने मुझसे पूछा था कि आपकी पीरियड्स डेट क्या है? उन्होंने ऐसा इसलिए पूछा था ताकि वो उसके आसपास सेक्स सीन शेड्यूल नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने मुझसे यह भी पूछा था कि क्या आप इसे अपने पीरियड्स के दौरान करेंगी? सेंसिटव होने का जेंडर से कोई लेना देना नहीं है। ये किसी महिला और पुरुष होने से कहीं ऊपर और अनुराग बहुत सेंसिटवि हैं।'

अमृता के पति ने किया था को-एक्टर को सेक्स सीन करने के लिए राजी

वहीं जब अमृता सुभाष 'लस्ट स्टोरीज 2' में इंटीमेट सीन्स की शूटिंग कर रही थीं, तब उनके को-एक्टर और बेस्ट फ्रेंड श्रीकांत यादव के साथ उन्हें इंटीमेट सीन्स शूट करने थे, जिससे वो कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहे थे। इस दौरान उनके पति श्रीकांत को कंफर्टेबल करने गए थे। अमृता ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि मेरे पति श्रीकांत के भी दोस्त हैं। उस समय उन्होंने श्रीकांत से कहा था कि तू कर लेगा, अच्छे से कर लेगा। इसके बाद उन्होंने पूरे सीन को अच्छे से शूट किया। 

और पढ़ें..

जब डायरेक्टर ने Dalip Tahil को कहा हीरोइन के कपड़े फाड़ने को, जाने फिर क्या हुआ

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी