Krishna Janmashtami 2023 : महाभारत पर बन चुकीं हैं ये फिल्में, 1929 में जर्मन फिल्म मेकर ने बनाई थी प्रपंच पाश

एंटरटेनमेंट डेस्क Krishna Janmashtami 2023 : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां जोरशोर से जारी हैं । इस पर्व को कान्हा के भक्तों और श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह होता है । इस त्यौहार का ऐसा प्रभाव है कि इस पर कई फिल्में बन चुकी हैं ।

 

Rupesh Sahu | Published : Sep 1, 2023 7:59 PM IST / Updated: Sep 02 2023, 12:41 PM IST

16
श्रीकृष्ण जन्माष्टी की मची धूम

इस खबर में हम आपको महाभारत और भगवान श्रीकृष्ण पर बनी कुछ फिल्मों, सीरियल की जानकारी दे रहे हैं।

26
महाभारत सीरियल

टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉप्युलर शो में महाभारत का नाम टॉप 2 में शामिल है। पहले स्थान पर आज भी रामायण ही है । महाभारत सीरियल का निर्माण बी आर चोपड़ा ने किया था l श्रीकृष्ण के किरदार में नीतीश भारद्वाज कोबेहद पसंद किया गया था । मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह की भूमिका निभाई थी l

36
प्रपंच पाश

देश में महाभारत की कथा को लेकर लोगों में हमेशा से दिलचस्पी रही है। यही वजह है कि आज़ादी से काफी पहले इस विषय पर फिल्म का निर्माण हो चुका है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि महाभारत पर सबसे पहले एक जर्मन फिल्म मेकर फ्रैंक ऑस्टि ने मूवी बनाई थी । इसका नाम था प्रपंच पाश। ये मूवी साल 1929 में रिलीज हुई थी l चारु रॉय और सीता देवी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं अदा की थी । जर्मनी के इसी फिल्मकार ने बाद में सुपरहिट मूवी अछूत कन्या का भी डायरेक्शन किया था ।

46
कलयुग

आधुनिक सिनेमा में भी महाभारत का प्रभाव नहीं घटा । राज बब्बर, रेखा स्टारर कलयुग फिल्म यूं तो आम हिंदी फिल्म की कहानी पर बेस्ड मूवी थी । हालांकि इसमें महाभारत के सीन भी फिल्माए गए थे

इसमें विक्टर बनर्जी ने दुर्योधन का किरदार अदा किया था । राज बब्बर ने युधिष्ठिर की भूमिका निभाई थी। इसका डायरेक्शन निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया थाl

56
राजनीति

अजय देवगन की राजनीति में भी महाभारत के कई अंश दिखाई देते हैं l अजय देवगन ने सूरज नाम के कैरेक्टर की भूमिका निभाई है जो कर्ण से इंस्पायर है l मनोज वाजपेई दुर्योधन की भूमिका में नज़र आए थे l नाना पाटेकर ने भगवान श्री कृष्ण का किरदार अदा किया था । इसमें रणबीर कपूर ने अर्जुन की भूमिका निभाई थी l

66
महाभारत

साल 1965 में महाभारत टाइटल से एक मूवी बनाई गई थी । इसमें दारा सिंह ने भीम का किरदार निभाया था । अभी भट्टाचार्य ने श्रीकृष्ण की तो पॉप्युलर विलेन जीवन ने शकुनि का कैरेक्टर प्ले किया था ।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos