Rajkummar Rao Birthday: राजकुमार राव ने किया खूब स्ट्रगल, 70 किलोमीटर साइकिल चलाकर जाया करते थे थिएटर

Published : Aug 31, 2023, 04:20 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव 39 साल के हो गए हैं। राजकुमार ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को खूब एंटरटेन किया है, लेकिन करियर के इस मुकाम में पहुंचने के लिए राजकुमार ने बहुत मेहनत और स्ट्रगल किया है।

PREV
16

बचपन से एक्टर बनना चाहते थे राजकुमार राव

राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। उनके पिता हरियाणा रेवेन्यू डिपार्टमेंट में काम करते थे और मां कमलेश यादव हाउसवाइफ थीं। वहीं राजकुमार को बचपन से एक्टिंग पसंद थी और वो उसमें ही अपना करियर बनाना चाहते थे।

26

70 किलोमीटर साइकिल चलाते थे राजकुमार

फिर राजकुमार ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली का एक थिएटर ज्वाइन कर लिया। एक बार राजकुमार राव ने बताया था कि वो रोज इस थिएटर 70 किलोमीटर गुरुग्राम से दिल्ली साइकिल से जाया करते थे।

36

राजकुमार ने की है FTII से पढ़ाई

उसके बाद राजकुमार ने पूणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) कॉलेज ज्वाइन किया और खूब मेहनत से एक्टिंग सीखी। इस दौरान उन्होंने बहुत स्ट्रगल भी किया।

46

आर्थिक तंगी में गुजरे राजकुमार के शुरुआती दिन

राजकुमार राव ने बताया कि मुंबई आने पर उनके शुरुआती दो साल काफी मुश्किल भरे रहे और आर्थिक तंगी से गुजरे। एक समय तो ऐसा था कि उन्हें लगने लगा था कि गलत फील्ड में आ गए हैं।

56

कई साल के बाद ऐसे मिली सक्सेस

इस दौरान राजकुमार राव ने पैसों की दिक्कतों का सामना किया और कुछ साल तक तो वो सिर्फ ऑडिशन ही देते रहे। हालांकि कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में काम मिला। इस फिल्म में उनका काम देखने के बाद उनको खूब ऑफर आने लगे और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

66

इतनी है राजकुमार राव की नेटवर्थ

इस समय राजकुमार राव एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 6 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं। वहीं वो 81 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

और पढ़ें..

शाहरुख खान ने ऐसे की तमिलनाडु के 3000 परिवार को मदद, देखें VIRAL वीडियो

Recommended Stories