Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat की सामने आई शादी की डेट, जानें कौन से महीने में लेंगे 7 फेरे

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Wedding. कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। कपल की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट को देखते हुए कहा जा रहा है कि दोनों इसी साल मार्च में शादी कर सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में शादियों का सीजन देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक और बॉलीवुड कपल की शादी को लेकर खबर वायरल हो रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) जल्दी ही 7 फेरे की प्लानिंग कर रहे है। दरअसल, उनकी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि कपल इसी साल मार्च में शादी कर सकते हैं। वेलेंटाइन डे पर कपल ने अपने रोमांटिक गेटअवे से एक जैसा स्नैपशॉट शेयर किया, जिसके बाद उनकी शादी को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं।

क्या लिखा कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट

Latest Videos

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। पुलकित ने कृति के साथ इंटीमेट फोटो शेयर कर लिखा- आई डू। कृति ने पुलकित से कुछ देर पहले पोस्ट करते हुए मार्च में होने वाली शादी का संकेत दिया था और लिखा था-आइए एक साथ मार्च करें, हाथों में हाथ डालकर #हैप्पीवेलेंटाइन्सडे। बता दें कि पुलकित की चचेरी बहन रिया लूथरा ने हाल ही में ट्रेडिशनल आउटफिट और सगाई की अंगूठियां पहने कपल की तस्वीरें शेयर कीं थी। तस्वीरों में दोनों को दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ पोज देते हुए भी दिखाया गया था।

कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट नहीं की घोषणा

अपने रिलेशनशिप को लेकर बढ़ती अटकलों के बावजूद न तो पुलकित और न ही कृति ने आधिकारिक तौर पर शादी की अफवाहों की पुष्टि की है और न ही खंडन किया है। हालांकि, इनसाइड सूत्रों का कहना है कि कपल मार्च में शादी करने वाले है और अफवाह है कि इनकी शादी दिल्ली में होगी। आपको बता दें कि फिल्म पागलपंती के सेट पर दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ी और तब से उनका रिश्ता और मजबूत हो गया। वैसे,कृति से पहले पुलकित ने श्वेता रोहिरा से शादी की थी जो 11 महीने बाद टूट गई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो पुलकित की हालिया फिल्म फुकरे 3 रिलीज हुई। वहीं वे जोया अख्तर की वेब सीरीज मेड इन हेवन सीजन 2 कैमियो करते नजर आए थे। कृति की बात करें तो वह मई 2024 में फिल्म रिस्की रोमियो में नजर आएंगी। अबीर सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी सिंह लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

हीरो पर 2024 में भारी पड़ेंगे ये 8 खूंखार विलेन, चौथा वाला सबसे खतरनाक

Sholay में कौन था सबसे महंगा एक्टर, कितने में पड़ा था गब्बर सिंह?

देश का अबतक का सबसे महंगा एक्टर कौन, जिसने 1 मूवी के लिए वसूले 275 Cr

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha